अपहृत लड़की का शव मिला

अपहृत लड़की का शव मिलातीन दिन पूर्व डमहेली गांव से अपहृत हुई थी नाबालिग लड़की सोनी की मां ने तीन को नामजद करते हुए दर्ज कराया था अपहरण का मामलाप्राथमिकी में जतायी थी हत्या की आशंकाफोटो:7- घटना स्थल पर शव के पास रोती विलखती मांफोटो:8- मौके पर पहुंचे एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 7:45 PM

अपहृत लड़की का शव मिलातीन दिन पूर्व डमहेली गांव से अपहृत हुई थी नाबालिग लड़की सोनी की मां ने तीन को नामजद करते हुए दर्ज कराया था अपहरण का मामलाप्राथमिकी में जतायी थी हत्या की आशंकाफोटो:7- घटना स्थल पर शव के पास रोती विलखती मांफोटो:8- मौके पर पहुंचे एसडीपीओ व पुलिस पदाधिकारी प्रतिनिधि, अररिया नगर थाना क्षेत्र के डमहेली गांव की सोनी नामक नाबालिग लड़की का शव बुधवार को एक मक्का के खेत से बरामद किया गया. इस बाबत हत्या की आशंका को ले सोनी की मां नजहत ने तीन लोगों को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी थी. डमहेली गांव वार्ड संख्या 11 के रहनेवाले स्व जाहिद की 14 वर्षीय बेटी सोनी बीते शनिवार को घास काटने के लिए घर से निकली थी. लेकिन जब वह रात में घर नहीं लौटी तो मां सहित परिजनों ने खोजबीन शुरू की. खोजबीन के दौरान एक मक्का के खेत में सोनी का खून से सना ओढ़नी, घास भरा बोरा व गले में पहना टूटा हुआ हार बरामद हुआ. मां व मामा ने की पहचानसंदेह के आधार पर गांव के ही तालिब पिता जुबैर, सरवर पिता रैय्याम, खुर्शीदा पिता मोजीब पर हत्या करने व शव कही फेंक देने की आशंका जाहिर की थी. पुलिस इस मामले में छानबीन कर रही थी. दबाव बनाने के लिए नामजदों के छोटे-भाइयों को भी पुलिस ने मंगलवार को उठाया था. लेकिन बुधवार को एक मक्का खेत में क्षत-विक्षत सोनी का शव मिला. शव की पहचान सोनी के मामा जुम्मन व मां नुजहत ने किया. मौके पर मौजूद एसडीपीओ मो कासिम के निर्देश पर शव को कब्जे में ले पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना की जानकारी व शव की बरामदगी की बात सुन कर डमहेली गांव के पुरुष व महिला घटनास्थल पर उमड़ पड़ी. मौके पर नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, आरएस ओपी अध्यक्ष प्रभाकर भारती, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष बीके आजाद, पुअनि प्रशांत कुमार, मदनपुर ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम सहित पुलिस जवान शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version