शराबबंदी से महिलाएं खुश

शराबबंदी से महिलाएं खुश प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज) राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में पूर्ण रूप शराबबंदी की घोषणा से प्रखंड में खासकर महिलाओं में खुशी का माहौल व्याप्त है. महिलाओं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सराहनीय कदम बताया है. डुबानोची पंचायत के निवर्तमान मुखिया तंजीमा खातून, बुढ़नई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शबना प्रवीण, अजमीरा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2016 8:02 PM

शराबबंदी से महिलाएं खुश प्रतिनिधि छत्तरगाछ(किशनगंज) राज्य सरकार की ओर से पूरे राज्य में पूर्ण रूप शराबबंदी की घोषणा से प्रखंड में खासकर महिलाओं में खुशी का माहौल व्याप्त है. महिलाओं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह सराहनीय कदम बताया है. डुबानोची पंचायत के निवर्तमान मुखिया तंजीमा खातून, बुढ़नई पंचायत के मुखिया प्रत्याशी शबना प्रवीण, अजमीरा खातुन, नीलम शबा, गृहिणी गीता देवी, उर्मिला मुर्मू, सुनोती मुर्मू, बिंदा देवी, पर्मिला देवी आदि ने सरकार के इस निर्णय का पूर जोर स्वागत करते हुए कहा कि अब बिहार में देशी के साथ विदेशी शराब भी नहीं बिकेगा. शराब के कारण महिलाओं को शराबी पतियों से प्रताडि़त होना पड़ता था. शराबबंदी के बाद वैसे घरों के आर्थिक स्थिति में काफी सुधार आयेगी. क्योंकि अपनी गाढ़ी कमाई का आधा से ज्यादा शराब पीने में खर्च कर देते थे.

Next Article

Exit mobile version