साइकिल-बाइक में टक्कर, दो घायल
साइकिल-बाइक में टक्कर, दो घायल प्रतिनिधि, अररियाशहर के खरैयाबस्ती मध्य विद्यालय के समीप बुधवार को एक बाइक और साइकिल सवार आमने-सामने टकरा गया, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भेजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. बाइक नंबर बीआर 39 एम-1902 व साइकिल को […]
साइकिल-बाइक में टक्कर, दो घायल प्रतिनिधि, अररियाशहर के खरैयाबस्ती मध्य विद्यालय के समीप बुधवार को एक बाइक और साइकिल सवार आमने-सामने टकरा गया, जिसमें दोनों बुरी तरह घायल हो गया. लोगों ने दोनों को सदर अस्पताल भेजवाया. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को रेफर कर दिया गया. बाइक नंबर बीआर 39 एम-1902 व साइकिल को पुलिस ने कब्जे में ले लिया. घायल बाइक सवार डमहेली गांव का मो मारूफ है. जबकि साइकिल सवार खरैया बस्ती का निवासी बताया जाता है. जिसके नाम का पता नहीं चल पाया.