भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च

भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च फोटो:7- विरोध मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज नीतीश सरकार शर्म करो, न्याय और न्याय का नाटक बंद करो के गगनभेदी नारे के साथ स्थानीय काली मेला परिसर में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के सुभाष चौक, पटेल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 6:46 PM

भाकपा माले ने निकाला विरोध मार्च फोटो:7- विरोध मार्च में शामिल भाकपा माले कार्यकर्ता.प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज नीतीश सरकार शर्म करो, न्याय और न्याय का नाटक बंद करो के गगनभेदी नारे के साथ स्थानीय काली मेला परिसर में गुरुवार को भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने शहर में विरोध मार्च निकाला. विरोध मार्च शहर के सुभाष चौक, पटेल चौक, सदर रोड, अस्पताल रोड सहित विभिन्न मार्गों का भ्रमण करते हुए स्थानीय रेलवे स्टेशन परिसर में पहुंच कर सभा में तब्दील हो गयी. सभा की अध्यक्षता कर रहे जिला कमेटी के वरिष्ठ नेता कामरेड मो नुरुल्लाह ने अपने संबोधन में कहा कि भजनपुर गोली कांड में जांच आयोग की रिपोर्ट में पुलिस फायरिंग को सही ठहराने की निंदा करते हैं. उन्होंने सभा के माध्यम से मांग की कि भजनपुर गोली कांड में पुलिस फायरिंग के दोषी अररिया के डीएम, एसपी, एसडीओ व थानाध्यक्ष पर हत्या का मुकदमा चलाया जाये. भजनपुर के सभी निर्दोष लोगों पर से मुकदमा वापस लो, मृतक परिवार को 10 लाख मुआवजा तथा सरकारी नौकरी दो तथा घायलों को पांच लाख का मुआवजा दो. अन्य वक्ताओं ने अपने संबोधन में कहा कि सरकार अल्पसंख्यक हितैषी बनने की नौटंकी करती है वहीं दूसरी ओर भजनपुर गोली कांड को सही ठहरा कर भजनपुर वासियों को फंसाने का काम कर रही है तथा भाजपाई नेता सहित पुलिस प्रशासन के पक्ष में काम कर रही है. विरोध मार्च में जिला कमेटी सदस्य राम विलास यादव, राजू ऋषिदेव, फिरोज, ताला मुर्मू, घनश्याम, सरिता देवी, शिबू ऋषिदेव सहित अन्य शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version