हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे जदयू विधायक

हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे जदयू विधायक फोटो 7 केएसएन 18संकीर्तन समारोह में पहुंचे जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य कोचाधामन. प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत केवर्त टोला में चार दिवसीय श्रीश्री108 हरिनाम संकीर्तन का समापन गुरुवार प्रात: भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जिसको सफल बनाने में आस पास व दूर दराज के कीर्तन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 7, 2016 8:42 PM

हरिनाम संकीर्तन में पहुंचे जदयू विधायक फोटो 7 केएसएन 18संकीर्तन समारोह में पहुंचे जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम व अन्य कोचाधामन. प्रखंड के विशनपुर पंचायत अंतर्गत केवर्त टोला में चार दिवसीय श्रीश्री108 हरिनाम संकीर्तन का समापन गुरुवार प्रात: भक्तिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गया. जिसको सफल बनाने में आस पास व दूर दराज के कीर्तन मंडलियों के एक नाम जाप से आस पास में भक्तिपूर्ण वातावरण स्थापित करने में सराहनीय योगदान रहा. विसर्जन समारोह में स्थानीय विधायक मुजाहिद आलम ने वातावरण पर अपना विचार व्यक्त करते हुए कहा कि यहां सभी समुदाय के लोगों का सहयोग देख कर हमें प्रसन्नता महसूस हो रही है कि गंगा जमुनी तहजीब की एक जिंदा मिसाल है विशनपुर बाजार. यज्ञ को सफल बनाने में स्थानीय उपमुखिया मुकेश सिंघल, केपी आर्या,पप्पू सिंह, श्रवण अग्रवाल, भोला प्रसाद, रवि वहरदार, विजय दास, अजय दास, राकेश, अमित, नंद लाल, सुभाष,सुदर्शन, अनवर आलम,चांद हुसैन सहित दर्जनों लोगों का सराहनीय योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version