200 कॉपी बुकिंग है—-
200 कॉपी बुकिंग है—-समाज सेवा की नीयत से किया है नामांकन : सोनी देवी फोटो-2-सोनी देवीअररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के लिए सोनी देवी पति सुभाष पासवान ने अपना नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराया. नामांकन दर्ज करने के बाद हसनपुर वार्ड संख्या 6 […]
200 कॉपी बुकिंग है—-समाज सेवा की नीयत से किया है नामांकन : सोनी देवी फोटो-2-सोनी देवीअररिया. रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के जिला परिषद क्षेत्र संख्या 10 के लिए सोनी देवी पति सुभाष पासवान ने अपना नाम निर्देशन पत्र शुक्रवार को अनुमंडल निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में जमा कराया. नामांकन दर्ज करने के बाद हसनपुर वार्ड संख्या 6 निवासी सोनी ने कहा समाज सेवा की नीयत से उन्होंने क्षेत्र के प्रतिनिधित्व के लिये अपना दावा पेश किया है. क्षेत्र के विकास में वे सबको साथ लेकर चलने में यकीन करती हैं. जीत के बाद क्षेत्र का विकास उनकी पहली प्राथमिकता होगी. क्षेत्र में शिक्षा स्वास्थ्य व यातायात व्यवस्था में सुधार को लेकर वे हमेशा प्रयत्नशील रहेगी. दलित महादलितों को उनका वाजिब हक दिला कर उन्हें विकास की मुख्य धारा से जोड़ने का प्रयास करेगी. क्षेत्र वासियों को सरकारी योजना का संपूर्ण लाभ उपलब्ध कराने की दिशा में वे हमेशा प्रयत्नशील रहेंगी. इस क्रम में उनके प्रस्तावक उमेश जायसवाल व समर्थक सुभाष मंडल, मो अनवारूल, शशि राज, प्रकाश पासवान, सुभाष मंडल, राहुल पासवान, शशि राज महतो, मो फारुख, मो वाजिद व अन्य मौजूद थे.