नावडुब्बा में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन
नावडुब्बा में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन फोटो 8 केएसएन 14प्रवचन देते शिवानंद जी पाठामारी. नावडुब्बा स्थित महर्षि मेंही सत्संग भवन में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. महर्षि मेंही के दर्जनों अनुयायियों ने सत्संग में भाग लिया. जिसे अररिया से आये शिवानंद जी महाराज ने प्रवचन दे महर्षि मेंही के बताये रास्ते पर […]
नावडुब्बा में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन फोटो 8 केएसएन 14प्रवचन देते शिवानंद जी पाठामारी. नावडुब्बा स्थित महर्षि मेंही सत्संग भवन में एक दिवसीय सत्संग का आयोजन किया गया. महर्षि मेंही के दर्जनों अनुयायियों ने सत्संग में भाग लिया. जिसे अररिया से आये शिवानंद जी महाराज ने प्रवचन दे महर्षि मेंही के बताये रास्ते पर चलने को कहा.सत्संग में आये लोगों को शिवानंद जी महाराज ने दुनिया के पांच बुराई व्यभिचारी, चोरी, नशा, हिंसा और झूठ त्याग देने को कहा. यदि मनुष्य इन पांच चीजों को त्याग दें और सत्य के रास्ते पर चले यही महर्षि मेंही को सच्ची श्रद्धांजलि होगी. हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित इस सत्संग में श्याम किशोर सिंह, उमेश पासवान, रामानुज, दरोगी विश्वास,सीताराम यादव, अर्जुन यादव, निरंजन गुप्ता, पप्पू गुप्ता आदि लोगों ने भाग ले इसे सफल बनाया.