सामाजिक कार्यकर्ता श्याम यादव का निधन
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम यादव का निधनअररिया. चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता गैयारी निवासी श्याम यादव अकेला का निधन शुक्रवार को अपने आवास पर हो गया. खबर फैलते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जीवन पर्यंत गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार में शुमार किये जाने वाले श्याम यादव सांसद व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू […]
सामाजिक कार्यकर्ता श्याम यादव का निधनअररिया. चर्चित सामाजिक कार्यकर्ता गैयारी निवासी श्याम यादव अकेला का निधन शुक्रवार को अपने आवास पर हो गया. खबर फैलते ही उनके घर पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. जीवन पर्यंत गंगा-जमुनी तहजीब के पैरोकार में शुमार किये जाने वाले श्याम यादव सांसद व जन अधिकार पार्टी के संरक्षक पप्पू यादव के प्रबल समर्थक के तौर पर ज्यादा जाने जाते थे. परिजनों ने बताया कि गुरुवार को अपनी पुत्री को परीक्षा दिलाने पूर्णिया गये थे. शाम में लौटे. वह स्वस्थ थे. शुक्रवार की सुबह हर्ट अटैक से उनकी मौत हो गयी. स्थानीय श्मशान में उनका अंतिम संस्कार किया गया.