नर्व वर्ष पर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी
नर्व वर्ष पर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजहिंदी नववर्ष के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष नगर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर नगर भ्रमण किया एवं मौके पर राजा विक्रमादित्य व भारत माता की आकर्षक झांकी के साथ राजा विक्रमादित्य अमर रहे एवं भारत माता की जय के […]
नर्व वर्ष पर छात्र-छात्राओं ने निकाली प्रभात फेरी प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजहिंदी नववर्ष के उपलक्ष्य पर शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर सुभाष नगर के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने मुख्य मार्ग पर नगर भ्रमण किया एवं मौके पर राजा विक्रमादित्य व भारत माता की आकर्षक झांकी के साथ राजा विक्रमादित्य अमर रहे एवं भारत माता की जय के नारे लगाये. नगर भ्रमण से वापसी पर संस्थान परिसर में आयोजित समारोेह के दौरान विद्यालय के प्राचार्य गोपाल झा ने उपस्थित भैया बहनों को विक्रम संवत के औचित्य से अवगत करवाया एवं कहा कि इसी दिन ईसा से 57 ई पूर्व राजा विक्रमादित्य का राज्याभिषेक हुआ था. इससे पहले उन्होंने बताया कि इसी दिन धर्म के प्रतीक युद्धिष्ठिर का भी राज्याभिषेक हो पाया था. एवज में सनातन संस्कृति में इस दिन को नव वर्ष के रूप में मनाया जाता है. बेहतर होगा पुनीत उपलक्ष्य पर हम सब भी अपनी गरिमामयी सभ्यता संस्कृति को अक्षुण्ण बनाये रखने का ठोस संकल्प दोहराये. मौके पर शिक्षा विद् हरिमोहन बसाक, चंद्रमोहन सिंह, विनोद दास व रंजीत झा ने भी बारी बारी से नव वर्ष की मधुर बेला पर अपने संक्षिप्त भाषण में पूरे विद्यालय परिवार के उज्जवल भविष्य की कामना की. जहां विद्यालय के आचार्य पवन मंडल, विष्णु कुमार सिन्हा, बीएन मिश्रा, अजय कर्ण, किरण ओझा, चंदन झा, प्रभाकर सिंह, रोशन झा व संगीता कुमारी आदि ने कार्यक्रम के ठोस संचालन हेतु बेहतर सहभागिता प्रदान किये.