चैत नवरात्र को ले निकाली गयी शोभायात्रा

चैत नवरात्र को ले निकाली गयी शोभायात्रा फोटो:4-कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याएं ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के मदनपुर दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती नवरात्र को लेकर 501 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा मदनेश्वर नाथ शिवालय से जल भर कर गाजे-बाजे के साथ सभी कुमारी कन्या […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चैत नवरात्र को ले निकाली गयी शोभायात्रा फोटो:4-कलश यात्रा में शामिल कुमारी कन्याएं ताराबाड़ी. अररिया प्रखंड के मदनपुर दुर्गा मंदिर में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी चैती नवरात्र को लेकर 501 कुमारी कन्याओं ने कलश शोभा यात्रा निकाली. कलश यात्रा मदनेश्वर नाथ शिवालय से जल भर कर गाजे-बाजे के साथ सभी कुमारी कन्या लाल-पीला वस्त्र धारण कर सर पर कलश रख कर पूरा बाजार भ्रमण किया. पुन: दुर्गा मंदिर पहुंच कर कलश रख कर सभी कुमारी कन्याओं ने प्रसाद ग्रहण किया. कलश यात्रा को सफल बनाने में विहिप जिलाध्यक्ष शिव सुंदर भारती, राम प्रसाद भगत, अजय साह, रंजीत भगत, गंगा कांत झा, विकास साह, लक्खी देवी, शंकर जैन, गीता देवी, सपना जैन, निधि अग्रवाल, कुश भगत, मायाकांत मिश्र आदि सक्रिय दिखे.

Next Article

Exit mobile version