विधायक मिले आमजनों से, सुनी समस्याएं

विधायक मिले आमजनों से, सुनी समस्याएं छत्तरगाछ. विधायक डा मो जावेद ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र स्थित बुढ़नई, भोटाथाना तथा छत्तरगाछ पंचायतों के दर्जनों गांव का भ्रमण किया तथा लोगों से मिल कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए. जानकारी के अनुसार मो जावेद ने बुढ़नई पंचायत के खानकी, बोढ़ीभीठा, काशीबाड़ी, भोटाथाना पंचायत के भोटाथना, सतबोलिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

विधायक मिले आमजनों से, सुनी समस्याएं छत्तरगाछ. विधायक डा मो जावेद ने शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र स्थित बुढ़नई, भोटाथाना तथा छत्तरगाछ पंचायतों के दर्जनों गांव का भ्रमण किया तथा लोगों से मिल कर उनके समस्याओं से रूबरू हुए. जानकारी के अनुसार मो जावेद ने बुढ़नई पंचायत के खानकी, बोढ़ीभीठा, काशीबाड़ी, भोटाथाना पंचायत के भोटाथना, सतबोलिया तथा छत्तरगाछ सहित दर्जनों गांव का भ्रमण किया. इसी दौरान उन्होंने लोगों से कहा कि पंचायत चुनाव में ईमानदार तथा स्वच्छ छवि के प्रत्याशियों को अपना मतदान करें.तथा किसी प्रकार के प्रलोभन में न आये. ताकि ग्राम पंचायत का चहुंमुखी विकास हो सके. उन्होंने उपस्थित लोगों से कहा कि बिहार के मुखिया नीतीश कुमार द्वारा बिहार में पूर्ण शराब बंदी के एलान से सभी वर्गों में इसका समर्थन मिल रहा है. सरकार की इस ऐतिहासिक कदम को महिलाओं से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता ने भी समर्थन दिया है.

Next Article

Exit mobile version