आज सजेगी मुशायरे की महफिल

आज सजेगी मुशायरे की महफिल फोटो 8 केएसएन 2शायर तबरेज हाशमी प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजहाशमी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पहल पर आज 9 अप्रैल को स्थानीय नप के वार्ड नंबर एक स्थित बिरनियां ग्राउंड पर एक रोजा मुशायरा सह कवि सम्मेलन का जबरदस्त आगाज होगा. जिसकी सदारत क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

आज सजेगी मुशायरे की महफिल फोटो 8 केएसएन 2शायर तबरेज हाशमी प्रतिनिधि 4 बहादुरगंजहाशमी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट की पहल पर आज 9 अप्रैल को स्थानीय नप के वार्ड नंबर एक स्थित बिरनियां ग्राउंड पर एक रोजा मुशायरा सह कवि सम्मेलन का जबरदस्त आगाज होगा. जिसकी सदारत क्षेत्रीय विधायक तौसीफ आलम करेंगे. जबकि मुख्य अतिथि जिप के पूर्व चेयरमैन फैयाज आलम व विशिष्ट अतिथि नप चेयरमैन मुजतबा अनवर राही सहित कई गणमान्य लोग शिरकत करेंगे. हाशमी एजुकेशनल एंड वेलफेयर ट्रस्ट के अध्यक्ष शायर तबरेज हाशमी ने इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि एक रोजा मुशायरा सह कवि सम्मेलन की जबरदस्त तैयारी अंतिम चरण में है. इससे पहले मंच संचालन कलकता के मशहूर शायर जमीर युसफ करेंगे. जबकि नामचीन शायरों में कलकता के नसीम फैक, शमीम अंजुम वारसी, झारखंड के मोइन साहेब सहित शायरात कलकता की उरूसा आरसी व लखनउ की सुप्रिया शबनम आदि मुख्य रूप से अपने अपने शायराने अंदाज में मुशायरे की नज्म व गजल प्रस्तुत करेंगे. उधर मुशायरा सह कवि सम्मेलन के बेहतर संचालन को लेकर आयोजन कमेटी के पदाधिकारी सिकंदर हसन अंजुम, मुज्जमील, रीहान आलम, शमशाद आलम, शोएब आलम ना नाजिम सहित कई मुशायरे प्रेमी युवा को उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version