268 बेटिकट यात्री धराये
268 बेटिकट यात्री धराये किशनगंज. रेलवे द्वारा चलाये जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान से विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट सफर कर रहे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है. गत गुरुवार को कटिहार रेल डिविजन के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान जहां एनजेपी किशनगंज रेल खंड पर 100 […]
268 बेटिकट यात्री धराये किशनगंज. रेलवे द्वारा चलाये जा रहे सघन टिकट चेकिंग अभियान से विभिन्न ट्रेनों में बेटिकट सफर कर रहे यात्रियों के बीच हड़कंप मच गया है. गत गुरुवार को कटिहार रेल डिविजन के सीनियर डीसीएम पवन कुमार के निर्देश पर चलाये गये अभियान के दौरान जहां एनजेपी किशनगंज रेल खंड पर 100 बेटिकट यात्रियों को दबोच कर उनसे 60 हजार रुपये जुर्माना की राशि वसूली गयी. वहीं शुक्रवार को स्थानीय रेलवे स्टेशन पर जारी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान पूरे स्टेशन परिसर में अफरा तफरी का माहौल व्याप्त हो गया. शुक्रवार को छापेमारी टीम ने कंचनजंगा एक्सप्रेस, अवध आसाम एक्सप्रेस, कैपिटल एक्सप्रेस, कटिहार इंटरसिटी एक्सप्रेस सहित कई अन्य ट्रेनों में बेटिकट यात्रा कर रहे 168 यात्रियों को धर दबोचा और 1 लाख 65 हजार रुपये हर्जाना वसूल लिया. शुक्रवार को छापेमारी टीम का नेतृत्व कर रहे डीसीएम बसंत दास ने बताया कि निकट भविष्य में रेलवे का यह अभियान लगातार जारी रखा जायेगा. इस मौके पर एसीएम बी गिरी, सीसीएमआई देवाशीष ,आर कुमार सहित कई अन्य टीटीई उपस्थित थे.