ठाकुरगंज में 30 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस

ठाकुरगंज में 30 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस ठाकुरगंज. प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किये गये नामांकन में 30 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति पद के लिए 4 लोगों ने नाम वापस लिया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

ठाकुरगंज में 30 अभ्यर्थियों ने लिया नाम वापस ठाकुरगंज. प्रखंड में होने वाले पंचायत चुनाव में विभिन्न पदों के लिए किये गये नामांकन में 30 अभ्यर्थियों ने नाम वापसी के आखिरी दिन अपना नाम वापस ले लिया. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पंचायत समिति पद के लिए 4 लोगों ने नाम वापस लिया जिनमें 2 महिला 2 पुरुष है. वहीं मुखिया पद के लिए 9 उम्मीदवारों ने परचा वापस लिया, जिसमें छह महिलाओं एवं 3 पुलिस शामिल है. वहीं सरपंच पद के लिए जिन 5 उम्मीदवारों ने पर्चा वापस लिया उनमें सभी पांचों महिला शामिल है. वहीं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 11 एवं पंच पद में खड़े एक उम्मीदवार ने नाम वापस लिया. निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ गनौर पासवान ने बताया कि नाम वापसी प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद चुनाव चिह्न आवंटन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है.

Next Article

Exit mobile version