शराब बिकी तो नपेंगे थानेदार : एसपी
शराब बिकी तो नपेंगे थानेदार : एसपी फोटो 8 केएसएन 6अपराध गोष्ठी को संबोधित एसपी राजीव व उपस्थित थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर.प्रतिनिधि 4 किशनगंजजिले में शराबबंदी को अक्षरश: लागू करने व पंचायत चुनाव के दौरान जिले की विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने को ले पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को जिले के सभी […]
शराब बिकी तो नपेंगे थानेदार : एसपी फोटो 8 केएसएन 6अपराध गोष्ठी को संबोधित एसपी राजीव व उपस्थित थानाध्यक्ष व सर्किल इंस्पेक्टर.प्रतिनिधि 4 किशनगंजजिले में शराबबंदी को अक्षरश: लागू करने व पंचायत चुनाव के दौरान जिले की विधि व्यवस्था को अक्षुण्ण बनाये रखने को ले पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन ने शुक्रवार को जिले के सभी वरीय पुलिस पदाधिकारी व थानाध्यक्षों के साथ अहम बैठक की. इस दौरान श्री रंजन ने शराबबंदी को सफल बनाने के लिए अपने अपने क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने व शराब के अवैध कारोबारियों के साथ साथ पियक्कड़ों के धर पकड़ का निर्देश दिया तथा पश्चिम बंगाल व नेपाल से सटे सीमावर्ती थानों को चौकस रहने का भी निर्देश दिया. वहीं आगामी पंचायत चुनाव को ले भी कई महत्वपूर्ण सुझाव दिये. बूथों का भौतिक सत्यापन कर सूची करें समर्पित उन्होंने सभी थानाध्यक्षों को बूथों का भौतिक सत्यापन कर जल्द से जल्द जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने व पंचायत चुनाव के दौरान जिले की शांति व्यवस्था को भंग करने वाले व्यक्तियों को चिह्नित करने का भी निर्देश दिया. बैठक में उपस्थित पहाड़कट्टा थानाध्यक्ष को श्री रंजन ने जम कर फटकार लगायी और गुरुवार को घटित डकैती मामले का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का भी निर्देश दिया. इस मौके पर एएसपी अनिल सिंह, प्रशिक्षु एसपी पंकज कुमार, एसडीपीओ कामिनी वाला आदि के साथ जिले के सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष उपस्थित थे.