आलिम की परीक्षा के लिए बनाये गये हैं दो केंद्र
आलिम की परीक्षा के लिए बनाये गये हैं दो केंद्र दोनों केंद्रों पर कुल 1831 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षाएक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में हुए निष्कासित प्रतिनिधि 4 अररियामजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय द्वारा अररिया मुख्यालय के दो केंद्रों पर आलिम की परीक्षा ली जा रही है. मदरसा इसलामिया यतीम खाना अररिया व अलशम्स […]
आलिम की परीक्षा के लिए बनाये गये हैं दो केंद्र दोनों केंद्रों पर कुल 1831 परीक्षार्थी दे रहे हैं परीक्षाएक परीक्षार्थी कदाचार के आरोप में हुए निष्कासित प्रतिनिधि 4 अररियामजहरूल हक अरबी फारसी विश्वविद्यालय द्वारा अररिया मुख्यालय के दो केंद्रों पर आलिम की परीक्षा ली जा रही है. मदरसा इसलामिया यतीम खाना अररिया व अलशम्स मिलिया इंटर कॉलेज अररिया में परीक्षा केंद्र बनाया गया है. दोनों परीक्षा केंद्रों पर आलिम ऑनर्स, पार्ट वन, टू व थ्री की परीक्षा ली जा रही है. अलशम्स मिल्लिया इंटर कॉलेज के केंद्राधीक्षक शम्स जावेद ने बताया कि उनके केंद्र पर कुल 938 छात्र परीक्षा दे रहे हैं. परीक्षा कदाचार मुक्त शांतिपूर्वक संचालित किया जा रहा है. मदरसा इसलामिया यतीम खाना के केंद्राधीक्षक मौलाना शाहिद आलम ने बताया कि उनके केंद्र पर 893 छात्र-छात्राएं परीक्षा दे रहे हैं. इस केंद्र में एक परीक्षार्थी को कदाचारमुक्त करने के आरोप में डीइओ फैयाजुर्रहमान ने निष्कासित किया है. उन्होंने बताया कि कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण माहौल में परीक्षा संचालित किया जा रहा है. विश्वविद्यालय द्वारा अलशम्स मिल्लिया इंटर कॉलेज केंद्र में पर्यवेक्षक के रूप में प्रो अबू मतीव व मदरसा इस्लामियां यतीम खाना केंद्र पर मसुदुज्जमा को प्रतिनियुक्त किया गया है. डीइओ फैयाजुर्रहमान ने बताया कि अरबी-फारसी विश्वविद्यालय द्वारा आलिम की परीक्षा के लिए जिला मुख्यालय में दो परीक्षा केंद्र बनाया है. केंद्र का निर्धारण अपने स्तर पर विश्वविद्यालय करती है. शिक्षा विभाग से विश्वविद्यालय का कोई समन्वय नहीं है. चूंकि जिला मुख्यालय में परीक्षा आयोजित हो रही है. इस लिहाज से उन्होंने निरीक्षण किया है. एक छात्र को कदाचार करते पाया तो उसे परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि केंद्राधीक्षक को कदाचार मुक्त परीक्षा संचालित करवाने की हिदायत दी गयी है.