मंडल कारा के बंदी की भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत

मंडल कारा के बंदी की भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत ब्लड चढ़ाने के बाद बंदी योगा नंद यादव की बढ़ी थी बेचैनीप्रतिनिधि 4अररियासदर अस्पताल में इलाजरत एक बंदी की तबीयत बुधवार की शाम अचानक ज्यादा खराब हो गयी. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

मंडल कारा के बंदी की भागलपुर मेडिकल कॉलेज में हुई मौत ब्लड चढ़ाने के बाद बंदी योगा नंद यादव की बढ़ी थी बेचैनीप्रतिनिधि 4अररियासदर अस्पताल में इलाजरत एक बंदी की तबीयत बुधवार की शाम अचानक ज्यादा खराब हो गयी. सदर अस्पताल में ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ राजेंद्र प्रसाद ने प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया था. बेहतर इलाज के लिए बंदी को गुरुवार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में भरती कराया गया. शुक्रवार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाजरत बंदी की मौत हो गयी. इसकी जानकारी मृतक बंदी के भतीजा सचिन कुमार ने दूरभाष पर दी. जानकारी अनुसार रानीगंज थाना क्षेत्र के भीखा कोशकापुर वार्ड नंबर 13 निवासी भैरव यादव का 55 वर्षीय पुत्र योगा नंद यादव पिछले सात-आठ सालों से मंडल कारा अररिया में था. 26 मार्च को बंदी योगा नंद यादव की तबीयत अचानक खराब हो गयी. उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया था. जहां से चिकित्सकों ने उसे भागलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया. शुक्रवार को भागलपुर मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. मृतक के परिजनों ने बताया की सदर अस्पताल में इलाज के दौरान उसे ब्लड चढ़ाया गया था. ब्लड चढ़ाने के बाद उसकी तबीयत और ज्यादा खराब हो गयी. चिकित्सकों के अनुसार उसे बुधवार को ही रेफर किया गया था पर उसे गुरुवार की दोपहर इलाज के लिये मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. बाइक व पिकअप की टक्कर में दो लोग घायल-अन्य सड़क हादसे में पांच लोग हुए घायल प्रतिनिधि 4 अररियाअररिया रानीगंज मार्ग पर शुक्रवार को भागमोहब्बत गांव के समीप बाइक व पिकअप की टक्कर में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. दोनों घायलों को स्थानीय लोगों के द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद एक की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. जानकारी अनुसार अहमदपुर निवासी मो तसलीम व मो अशफाक दोनों बाइक से अररिया से रानीगंज जा रहे थे. इसी क्रम में भाग मोहम्मद गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहीं पिकअप असंतुलित हो कर बाइक से जा टकराया. इससे बाइक पर सवार दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. चिकित्सक ने मो तसलीम की गंभीर स्थति देख उसे बेहतर इलाज के लिये पूर्णिया रेफर कर दिया. वहीं अन्य सड़क दुर्घटना में हुए घायलों में रामपुर निवासी बीवी शबाना खातून, अंजर आलम, पलासी निवासी तबरेज आलम, जेतू आलम का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. मारपीट में तीन लोग घायलअररिया. विभिन्न विवादों के कारण हुए शुक्रवार को मारपीट में तीन लोग गंभीर रूप घायल हो गये. सभी घायलों को इलाज के लिये सदर अस्पताल में भरती कराया गया. घायलों में सिमराहा निवासी बीवी रूकशाना , बीवी शबाना, फरासूत निवासी मो दबंग, खैरूगंज निवासी रौनक जहां का इलाज सदर अस्पताल में जारी है. महिला ने किया विषपान अररिया. महलगांव निवासी बीवी हमीदा ने शुक्रवार को विष पान कर लिया, जिसे परिजनों द्वारा इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. चिकित्सक ने बताया की पीड़िता का इलाज के बाद स्थिति में सुधार आ रहा है. नशा मुक्ति केंद्र में मरीजों की संख्या हुई 18 अररिया. सदर अस्पताल परिसर में बने नशा मुक्ति केंद्र में शुक्रवार को नशा के लत वाले एक लोग व्यक्ति इलाज के पहुंचे है. इस से पूर्व 17 लोग नशा से छुटकारा पाने के लिये पहुंचे थे. सभी लोग को जांच के बाद जरूरत का मेडिसिन दिया है. यह जानकारी नशा मुक्ति केंद्र में इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ डीएनपी साह ने दिया है. बताया गया है की शराब के अलावा नशा के आदि लोगों भी अपने नशा के लत से छुटकारा पाने के लिए नशा मुक्ति केंद्र पहुंच रहे है. उसे भी जांच के बाद जरूरत की मेडिसिन दिया जा रहा है.

Next Article

Exit mobile version