पूर्ण शराबबंदी पर युवाओं ने कहा

पूर्ण शराबबंदी पर युवाओं ने कहासरकार की मंशा अच्छी, सख्ती जरूरी बिहार सरकार के पूर्ण शराब बंदी को लेकर सरकार सरकार की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह एक साहसिक कदम है.प्रतिनिधि 4 किशनगंजऐतिहासिक कदम फोटो 8 केएसएसन 10 डा इच्छित भारत.पूर्ण शराब बंदी लागू करने का सरकार का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पूर्ण शराबबंदी पर युवाओं ने कहासरकार की मंशा अच्छी, सख्ती जरूरी बिहार सरकार के पूर्ण शराब बंदी को लेकर सरकार सरकार की चहुंओर प्रशंसा हो रही है. युवाओं ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह एक साहसिक कदम है.प्रतिनिधि 4 किशनगंजऐतिहासिक कदम फोटो 8 केएसएसन 10 डा इच्छित भारत.पूर्ण शराब बंदी लागू करने का सरकार का निर्णय आने वाले समय में बहुआयामी परिणाम देगा, जो युवाओं के वरदान साबित होगा. यह कहना डा इच्छित भारत का. उन्होंने कहा कि संस्कारों का दायरा जो लुप्त सा दिख रहा था, उसकी बुनियाद और मजबूत होगी. सरकार का यह ऐतिहासिक फैसला समाज को राह दिखाने वाला है. अब प्रशासन और पुलिस की जिम्मेवारी है कि वह इसे प्रदेश में ईमानदारी से लागू करें. इस अहम फैसले को कामयाब बनाना सबकी जिम्मेवारी है.अब समाज की बारीफोटो 8 केएसएसन 11समाज सेवी अंजार आलम ने कहा कि मुख्य मंत्री नीतीश अपना काम कर दिया है. अब समाज की बारी है. इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेवारी सबों की है. लोगों को समझना होगा कि सरकार ने उनके पक्ष में कितना बड़ा फैसला लिया है और इसे खुद कामयाब बनाना होगा. मेरी समझ में जनता अपने पाले की जिम्मेदारी बखूबी निभाएगी. उन्होंने कहा कि शराबंदी से सिर्फ आमजनों को फायदें ही है. कानून इतना सख्त हो कि पीने वाला डर जायेफोटो 8 केएसएन 12 त्रिलोक चंद्र जैनसरकार के इस फैसले की इतनी प्रशंसा है, इसे इतना समर्थन मिला है कि पीने वाले भी सहम गये है. यह कहना है पूर्व नप अध्यक्ष त्रिलोक चंद्र जैन का. उन्होंने कहा कि शराब के कारण बसे-बसाये घर बरबाद हो गये हैं. पूर्ण शराब बंदी से ऐसे घरों में उम्मीद की एक नयी किरण जगी. उन्होंने कहा कि कई गांव उजड़ रहे थे. खासकर गरीब बुरी तरह तबाह थे. उन्होंने कहा कि कानून इतना सख्त हो कि पीने वाले खुद डर जाये.यह फैसला न बदले8 केएसएन 13 कमल कुमार अग्रवालपूर्ण शराबंदी सर्वोत्कृष्ट निर्णय है. इसकी सर्वत्र सराहना की जा रही है. किंतु एक आशंका लोगों को है कि यह फैसला पूर्व में कर्पूरी ठाकुर के समय किये गये शराब बंदी के फैसले की भांति भविष्य में पलट तो नहीं दिया जायेगा. हालांकि लोगों को यह विश्वास भी है कि इस निर्णय को लेने के पूर्व विभिन्न आयामों पर सरकार ने अवश्य ही गहन विचार किया होगा ताकि यह फैसला स्थायी हो सके.जदयू में नहीं होंगे शराबी कार्यकर्ता : मुजाहिद फोटो 8 केएसएन 8जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम किशनगंज. जो शराबी होगा, वह जदयू का कार्यकर्ता नहीं होगा. गत पांच अप्रैल से राज्य भर में पूर्ण शराब बंदी को लेकर प्रशानिक स्तर से कमर कस लिया गया है. वह चाहे कोई भी हो, आम जनता या जनप्रतिनिधि या हमारे दल का कार्यकर्ता. सबके लिए एक ही नियम लागू है. कहीं भी न देशी न विदेशी शराब बिकेगी. ये बातें जदयू विधायक मास्टर मुजाहिद आलम ने कही. वे अपने आवास में पत्रकारों से मुखातिब थे. उन्होंने कहा कि शराब पीना तो दूर, शराब की एक बूंद भी अपने घर में नहीं रख सकते हैं. उन्होंने कहा कि पहले जदयू का सदस्य बनने के लिए एक पौधा लगाना पड़ता था पर अब जो शराब नहीं पीयेगा वह हमारा कार्यकर्ता होगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपना काम कर दिया है अब समाज की बारी है. उन्होंने कहा कि पूर्ण शराब बंदी के बाद महिलाओं में गजब की उम्मीद जगी है. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि किशनगंज जिला नेपाल, बंगाल और बंगलादेश से सटा है. प्रशासन नेपाल, बंगाल के पदाधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर शराब की तस्करी रोकने के फुलप्रूफ उपाय कर लिया है.

Next Article

Exit mobile version