चैत्र नवरात्र शुरू, मंदिरों में होने लगी मां दुर्गा की पूजा व आराधना

चैत्र नवरात्र शुरू, मंदिरों में होने लगी मां दुर्गा की पूजा व आराधना लोगों के आस्था व भक्ति के केंद्र के रूप में तब्दील हुआ ओम नगर स्थित मां भगवती का मंदिर फोटो:16- प्रतिमा को दिया जा रहा है अंतिम रूप. प्रतिनिधि 4अररिया चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से जिले के विभिन्न […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

चैत्र नवरात्र शुरू, मंदिरों में होने लगी मां दुर्गा की पूजा व आराधना लोगों के आस्था व भक्ति के केंद्र के रूप में तब्दील हुआ ओम नगर स्थित मां भगवती का मंदिर फोटो:16- प्रतिमा को दिया जा रहा है अंतिम रूप. प्रतिनिधि 4अररिया चैत्र माह के शुक्ल पक्ष की पहली तिथि से जिले के विभिन्न हिस्से में चैत्र नवरात्र का पर्व धूम धाम से आरंभ हुआ. शुक्रवार को जिले के विभिन्न देवी मंदिरों में कलश स्थापना के पश्चात मां दुर्गा के प्रथम स्वरूप शैल पुत्री की विधिवत पूजा अर्चना की गयी. कलश स्थापना के लिये कई मंदिरों से भव्य कलश यात्रा निकाली गयी. कलश यात्रा में खास कर कुंवारी कन्याओं ने भाग लिया. इधर मुख्यालय के ओम नगर स्थित मां दुर्गा मंदिर नवरात्र के पहले दिन से ही लोगों के आस्था के केंद्र के रूप में तब्दील हो गया. मां भगवती के पूजा अर्चना के पहले दिन ही सैकड़ों श्रद्धालु पूजा अर्चना के लिये मंदिर पहुंचने लगे हैं. ओम नगर स्थित देवी मंदिर के प्रति लोगों में है अपार श्रद्धाओम नगर वार्ड संख्या आठ स्थित भगवती माता के मंदिर के प्रति स्थानीय लोगों में हमेशा से अपार श्रद्धा रही है. नवरात्र के नौ दिनों तक मुख्यालय सहित आसपास के इलाकों से सैकड़ों श्रद्धालु हर रोज मां के मंदिर पहुंचते हैं. नवमी के मौके पर हर वर्ष यहां श्रद्धालुओं की अपार भीड़ देखी जा सकती है. अपने स्थापना के कुछ साल बाद से ही मंदिर चैत्र नवरात्र के अवसर पर भक्ति के केंद्र के रूप में उभर कर सामने आया है. भगवती के असीम कृपा से पूजा अर्चना की मिली थी प्रेरणा ओमनगर में चैत्र नवरात्र के आयोजन का इतिहास काफी अनोखा रहा है. बताया जाता है कि ओम नगर वार्ड संख्या आठ के बैगनु पासवान मां भगवती के बड़े अराधक थे. मां भगवती के प्रति उनका असीम श्रद्धा व विश्वास था. मां भगवती की आराधना से प्रभावित होकर उन्होंने मुख्यालय से सटे अररिया रानीगंज मार्ग पर चैत्र नवरात्र की पूजा अर्चना का निर्णय लिया. मंदिर की लोकप्रियता को देख बनायी गयी स्थायी पूजा कमेटीजल्द ही मंदिर को लोकप्रिय होता देख प्रति वर्ष पूजा अर्चना के लिये स्थायी पूजा कमेटी के गठन की जरूरत महसूस होने लगी. मंदिर के देख रेख का जिम्मा सुरेश पासवान को सौंपा गया. स्थायी कमेटी में बुलबुल दास,अरूण कुमार वर्मा, अशोक पासवान, पंत लाल साह, उद्या नंद मंडल, चंदन पासवान सहित अन्य को सालाना पूजा अर्चना के लिये अलग अलग जिम्मेदारी सौंप दी गयी.

Next Article

Exit mobile version