अभाविप की एक दिवसीय कार्यशाला

अभाविप की एक दिवसीय कार्यशालाफोटो:6- कार्यशाला में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य व अन्य.अररिया. जेएनयू तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय के सत्य विषय पर अभाविप द्वारा शुक्रवार को महिला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य एमपी सिंह ने कहा कि जेएनयू के अंदर कुछ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

अभाविप की एक दिवसीय कार्यशालाफोटो:6- कार्यशाला में उपस्थित राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद के सदस्य व अन्य.अररिया. जेएनयू तथा हैदराबाद विश्वविद्यालय के सत्य विषय पर अभाविप द्वारा शुक्रवार को महिला कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी परिषद सदस्य एमपी सिंह ने कहा कि जेएनयू के अंदर कुछ तथा कथित छात्र सरकारी पैसों से राष्ट्रद्रोह का बीज बोते हैं. जेएनयू के अंदर नक्सलियों द्वारा मारे गये वीर सिपाहियों की हत्या पर खुशी मनाया जाता है इसी का सत्य अभाविप सामने ला रही है. बीएनएमयू के विश्वविद्यालय संयोजक राहुल यादव ने कहा कि कौन सा देश होगा जो अभिव्यक्ति के आजादी के नाम पर खुद को तोड़ने की नाराबाजी को प्रोत्साहन देकर राष्ट्र के खिलाफ षड़यंत्र करने वालों की मदद करेगा. ऐसे षडयंत्र कारियों को मदद करने वाला साधारण लोग नहीं है. कार्यशाला में नगर मंत्री मनोज कुमार, सत्यजीत ठाकुर, सूरज चौधरी, करण सिंह, गोलू सिंह, रोहित कुमार, शुभम कुमार, दिवाकर झा, विकास मंडल, सुशांत गौरव, शशि शेखर, जगन्नाथ मंडल, गौरव राय, कुलवंत राय सहित दर्जनों अभाविप सदस्य उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version