इस फाइल में कुल 2300 कॉपी बुक है—
इस फाइल में कुल 2300 कॉपी बुक है— 500 कॉपी –हर घर में होगा शौचालय: कलांनद सिंह फोटो:9-अपने समर्थकों के साथ कलानंद सिंह व झिरिया देवी.रानीगंज. भाजपा मंडल अध्यक्ष कला नंद सिंह ने शुक्रवार को पहुंसरा पंचायत अंतर्गत क्षेत्र संख्या 26 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन किया. लगातार 2006 से संबंधित […]
इस फाइल में कुल 2300 कॉपी बुक है— 500 कॉपी –हर घर में होगा शौचालय: कलांनद सिंह फोटो:9-अपने समर्थकों के साथ कलानंद सिंह व झिरिया देवी.रानीगंज. भाजपा मंडल अध्यक्ष कला नंद सिंह ने शुक्रवार को पहुंसरा पंचायत अंतर्गत क्षेत्र संख्या 26 से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन किया. लगातार 2006 से संबंधित क्षेत्र के पंसस पद पर जनता की जवाबदेही का निर्वहन करते हुए एक बार फिर लोगों के आशा अनुरूप अपने प्रस्तावक कुंदन कुमार सिंह के साथ नामांकन करने पहुंचे. मौके पर सहायक निर्वाची पदाधिकारी सह एमओ ने नाम निर्देशन पत्र प्राप्त किया. कला नंद सिंह ने कहा कि लगातार दस वर्षों से पंचायत का सर्वांगीण विकास किया है. आने वाले दिनों में पंचायत के प्रत्येक घर में शौचालय बनवाने के साथ ही पुल-पुलिया, बिजली-पानी सहित शत प्रतिशत जरूरत मंद लोगों को पेंशन योजना का लाभ दिलवाने का लक्ष्य है. वहीं पहुंसरा पंचायत से ही मुखिया पद के लिए झिरिया देवी ने प्रस्तावक अंगद कुमार सिंह के साथ नामांकन किया. मौके पर जिला परिषद् सदस्य ध्रुव नारायण सिंह, मनीष कुमार सिंह, सीता राम महतो, मुंचा सिंह, राम दास मेहता, फारुख, जमील, कुद्दूस, बशीर व मस्सो सहित पंचायत के सभी समर्थक मौजूद थे. 500 कॉपी —महिलाओं को दिलवाया जायेगा उनका अधिकार : किरण सेनानी फोटो:10- अपने समर्थकों के साथ किरण सोनाली.रानीगंज. ग्राम पंचायत राज हसनपुर क्षेत्र संख्या चार से मुखिया प्रत्याशी के तौर पर शुक्रवार को कृष्ण कुमार सेनानी की पत्नी किरण सोनाली उर्फ किरण सेनानी ने नामांकन किया. सैकड़ों समर्थकों के साथ पंचायत के लोगों का अभिवादन करते हुए श्री मति सेनानी प्रखंड परिसर पहुंची. निर्धारित काउंटर पर अपने प्रस्तावक गीत गोविंद महतो के साथ नामांकन किया. मौके पर किरण सेनानी ने कहा कि पंचायत के लोगों की सेवा को लेकर उनका परिवार समर्पित है. वर्षों तक उसके ससुर धर्मचंद चौधरी पंचायत के मुखिया रह चुके हैं. मौके पर रणविजय रंटू, बेचन भगत, मंटू मंडल, राजीव सादा, दिनेश पंजियार, दिनेश मंडल, संजय महतो, पप्पू मांझी व देव नारायण नायक सहित सभी समर्थक मौजूद थे. 500 कॉपी —हसनपुर को बनाया जायेगा विकसित पंचायत: गीता देवी फोटो:11- अपने समर्थकों के साथ गीता देवी.रानीगंज. हसनपुर निवासी दिलीप यादव की पत्नी गीता देवी ने शुक्रवार को हसनपुर पंचायत क्षेत्र संख्या चार से मुखिया पद के लिए नाम निर्देशन किया. अपने प्रस्तावक उपेंद्र यादव के साथ उन्होंने नामांकन किया. गीता देवी ने सैकड़ों समर्थकों के उत्साह के बीच हसनपुर को सुसज्जित व विकसित पंचायत बनाने का संकल्प लिया. मौके पर उन्होंने कहा कि जन समर्थन के बलबूते मुख्यालय में अवस्थित इस पंचायत को आने वाले पांच वर्षों में अलग पहचान दिलायी जायेगी. विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर उतारने के साथ ही समाज के हर तबके का विकास होगा. मौके पर कमलेश्वरी यादव, भपदेव यादव, कृष्ण मोहन यादव, धीरेंद्र नायक, नागो ऋषिदेव, अताबुल, मो जलील व लीडर हेंब्रम सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे. 500 कॉपी—पंचायत में लागू की जायेगी एकल खिड़की प्रणाली फोटो:12- रितेश कुमार उर्फ सरदार. रानीगंज. बरबन्ना पंचायत क्षेत्र संख्या पांच से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को युवा प्रत्याशी रितेश कुमार उर्फ सरदार ने नामांकन किया. प्रस्तावक राजेश राज के साथ वे नामांकन करने पहुंचे. रितेश कुमार ने कहा कि जनता का आशीर्वाद मिला तो मुखिया के तौर पर सबसे पहले पंचायत में एकल खिड़की प्रणाली लागू की जायेगी. इसके तहत लोगों को समुचित सुविधा के साथ विभिन्न सेवा का लाभ देने के साथ ही जन समस्याओं का समाधान किया जायेगा. सड़क, शिक्षा व स्वास्थ्य सेवा को बेहतर बनाने के साथ ही भूमि हीन को भूमि व बेघर को घर दिलवाने की पहल की जायेगी. मौके पर प्रो हजारी प्रसाद, देव नारायण यादव, राम सागर यादव, मंजीत सिंह, सुनील आर्य, राज कुमार सादा, गजेंद्र यादव, कमल पंजियार, निवास कुमार सिंह, मनीष राज छोटू व संतोष कुमार सहित सभी समर्थक मौजूद थे. 100 कॉपी —लोगों का जीवन स्तर होगा ऊंचा फोटो:13- मोमिना. रानीगंज. छतियौना पंचायत क्षेत्र संख्या 22 से मुखिया पद के लिए नौरेज आलम की मां मोमीना ने शुक्रवार को नामांकन किया. प्रस्तावक नौशाद आलम के साथ उन्होंने अपना नाम निर्देशन किया. मौके पर मोमीना ने कहा कि पंचायत के लोगों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना उनका पहला संकल्प है. चहुंमुखी विकास के साथ ही लोगों के समस्याओं को दूर किया जायेगा. 100 कॉपी —दूर किया जायेगा पंचायत का पिछड़ापन फोटो:14-चंद्रशेखर मुर्मू.रानीगंज. ग्राम पंचायत राज मझुआ पूरब क्षेत्र संख्या 17 से मुखिया पद के लिए शुक्रवार को चंद्रशेखर मुर्मू ने नामांकन किया. अपने प्रस्तावक लक्ष्मी ऋषि के साथ उन्होंने नामांकन पर्चा दाखिल किया. मौके पर चंद्रशेखर मुर्मू ने कहा कि मझुआ पूरब पंचायत आज भी विकास की रोशनी से कोसों दूर है. क्षेत्र के लोगों का आशीर्वाद मिला तो आने वाले पांच वर्षों में पंचायत के पिछड़े पन को पूरी तरह से दूर कर दिया जायेगा. मौके पर बुलानंद यादव, बाबू राम हांसदा, हप्पन मुर्मू, पूरण हांसदा व सोनेलाल मुर्मू सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे.100 कॉपी —पंचायत के लोगों को मिलेगी समुचित सुविधा फोटो:15- डोली कुमारी.रानीगंज. कलावती नगर निवासी संजय मंडल की पत्नी डोली कुमारी ने शुक्रवार को हसनपुर पंचायत अंतर्गत क्षेत्र संख्या पांच से पंचायत समिति सदस्य पद के लिए नाम निर्देशन किया. प्रस्तावक विरेंद्र प्रसाद मंडल के साथ नामांकन करने पहुंची. मौके पर डोली कुमारी ने कहा कि महिलाओं के उत्थान के साथ ही वर्षों से विभिन्न समस्या झेल रहे पंचायत के लोगों को समुचित सुविधा दी जायेगी. मौके पर अजीत मंडल, जुगेश शर्मा, अर्जुन नायक, माधो महतो, राजीव सरदार, गोविंद महतो व शंकर महतो सहित क्षेत्र के सभी समर्थक मौजूद थे.