छापेमारी में 14 लीटर चुलाई शराब, 160 किलो जावा महुआ जब्त, दो गिरफ्तार

छापेमारी में 14 लीटर चुलाई शराब, 160 किलो जावा महुआ जब्त, दो गिरफ्तार फोटो 8 केएसएन 15,16भट्ठी व जावा को नष्ट करते उत्पाद कर्मी व अन्य प्रतिनिधि 4 किशनगंजउत्पाद विभाग ने जिले में पूर्ण शराबबंदी को अक्षरश: लागू करने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में गुरुवार संध्या जिले के पोठिया प्रखंड के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

छापेमारी में 14 लीटर चुलाई शराब, 160 किलो जावा महुआ जब्त, दो गिरफ्तार फोटो 8 केएसएन 15,16भट्ठी व जावा को नष्ट करते उत्पाद कर्मी व अन्य प्रतिनिधि 4 किशनगंजउत्पाद विभाग ने जिले में पूर्ण शराबबंदी को अक्षरश: लागू करने के लिए कमर कस ली है. इसी क्रम में गुरुवार संध्या जिले के पोठिया प्रखंड के टिपीझाड़ी व चिल्हानियां गांव में विभाग के अधिकारियों ने धावा बोल कर जहां अवैध शराब के धंधे में लिप्त कारोबारियों को रंगे हाथ धर दबोचा. वहीं 14 लीटर अवैध चुलाई शराब व 160 किलो जावा महुआ भी बरामद कर लिया. इस दौरान छापेमारी दल में शामिल कर्मियों ने कई शराब की भट्ठियों को तहस नहस कर दिया. इस संबंध में जानकारी प्रदान करते हुए उत्पाद अधीक्षक नीरज कुमार रंजन ने बताया कि गिरफ्तार समेश्वर उरांव, ठीना बास्की व नरेश कर्मकार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version