पस्टिल का भय दिखा बाइक लूटा

पिस्टल का भय दिखा बाइक लूटाफारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर लुटिया पुल के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग के लुटिया पुल के समीप गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर बाइक लूट की घटना को अंजाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पिस्टल का भय दिखा बाइक लूटाफारबिसगंज-रानीगंज मार्ग पर लुटिया पुल के समीप तीन बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम प्रतिनिधि 4 फारबिसगंज फारबिसगंज-रानीगंज मुख्य मार्ग के लुटिया पुल के समीप गुरुवार की रात एक बाइक पर सवार तीन अज्ञात सशस्त्र अपराधियों ने पिस्टल का भय दिखा कर बाइक लूट की घटना को अंजाम दिया है. घटना के संदर्भ में पीड़ित राकेश कुमार पिता जय कुमार यादव दरगाहीगंज निवासी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर जानकारी दिया है कि वह पायोनियर कंपनी में मार्केटिंग का काम करता है. गुरुवार को जब फारबिसगंज में मीटिंग कर वापस रानीगंज अपना ससुराल जा रहा था एक काले रंग के हीरो डीलक्स पर सवार तीन हथियार से लैस अपराधियों ने पिस्टल के बल पर बाइक रोक कर हीरो पैशन प्रो बाइक संख्या बीआर 39 एच 5315 के साथ-साथ मोबाइल, पर्स भी लूट लिया. पर्स में नकद राशि सहित एटीएम कार्ड व अन्य आवश्यक कागजात भी थे. बताया घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी रानीगंज की ओर भाग गये. इधर पीड़ित के आवेदन पर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ पुलिस ने स्थानीय थाना में प्राथमिकी संख्या 156/16 दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार साहा ने पूछे जाने पर बताया कि अपराधियों की गिरफ्तारी व बाइक बरामदगी के लिए छापेमारी की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version