तेज गरमी व पछिया हवा से आम जन परेशान
तेज गरमी व पछिया हवा से आम जन परेशान प्रतिनिधि 4 दिघलबैंकअप्रैल माह का दूसरा सप्ताह अभी शुरू ही हुआ है. लेकिन भीषण गरमी और धूप की तेज तपिश ने आम जन जीवन पर अपना असर डालना शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह से ही चल रही तेज पछिया हवा ने लोगों को झुलसा कर […]
तेज गरमी व पछिया हवा से आम जन परेशान प्रतिनिधि 4 दिघलबैंकअप्रैल माह का दूसरा सप्ताह अभी शुरू ही हुआ है. लेकिन भीषण गरमी और धूप की तेज तपिश ने आम जन जीवन पर अपना असर डालना शुरू कर दिया है. गुरुवार सुबह से ही चल रही तेज पछिया हवा ने लोगों को झुलसा कर रख दिया और लू चलने जैसे हालात उत्पन्न हो गये. दोपहर के समय तो जन जीवन ठहर सा गया. धीरे-धीरे तापमान में और वृद्धि की संभावना जतायी जा रही है.बिजली आपूर्ति ठपगरमी ने जहां लोगों का जीना मुहाल कर दिया है वहीं बिजली की आंख-मिचौनी ने लोगों को परेशान कर दिया है. गरमी की शुरुआत होते ही बिजली संकट गहरा गया है. शुक्रवार को दिन भर बिजली आपूर्ति बाधित रही, जिससे नाराज बिजली उपभोक्ता विभाग के खिलाफ मोरचा खोलने की तैयारी कर ली है.लोग हो रहे बीमारमौसम में अचानक हुए भारी बदलाव से लोग कई प्रकार के बीमारी से जूझ रहे हैं. खास कर पानी की कमी से होने वाले रोग डिहाइड्रेशन, उलटी, दस्त तथा बुखार से हो रहे हैं.पेय पदार्थों के बिक्री में इजाफाप्रचंड गरमी से बचने के लिए लोग पेय पदार्थों खास कर ठंडी चीजों की ओर रूख कर रहे हैं, जिससे कोल्ड ड्रिंक्स, आइसक्रीम, लस्सी, ठंडा पानी के अलावे खीरा ग्लूकोज, इत्यादि की बिक्री में तेजी आयी है. गरमी से बचने के लिए क्या करें-पूरा शरीर कपड़ों से ढक कर ही बाहर निकले.-सूती कपड़ा पहनना ज्यादा बेहतर होगा-ठंडा पानी ज्यादा पीये-तेज धूप में बाहर नहीं जाये-पानी की बोतल हमेशा साथ-तेल और मसालेदार चीजों का उपयोग खाने में ना करें-शरीर में पानी की कमी होने पर ओरआरएस घोल का उपयोग करें