पूर्ण शराब बंदी के समर्थन में डीपीएस के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी

पूर्ण शराब बंदी के समर्थन में डीपीएस के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी फोटो 8 केएसएन 1प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं.-बच्चों में दिखा गजब का उत्साहप्रतिनिधि 4 किशनगंज दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बिहार सरकार द्वारा पूर्ण रूप से शराबबंदी के समर्थन में प्रभात फेरी निकाली. जिसमें स्कूली बच्चे अपने अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 8, 2016 12:00 AM

पूर्ण शराब बंदी के समर्थन में डीपीएस के छात्रों ने निकाली प्रभात फेरी फोटो 8 केएसएन 1प्रभात फेरी में शामिल स्कूली बच्चे व शिक्षक-शिक्षिकाएं.-बच्चों में दिखा गजब का उत्साहप्रतिनिधि 4 किशनगंज दिल्ली पब्लिक स्कूल के छात्रों ने बिहार सरकार द्वारा पूर्ण रूप से शराबबंदी के समर्थन में प्रभात फेरी निकाली. जिसमें स्कूली बच्चे अपने अपने हाथों में शराब बंदी से संबंधित तरह तरह के नारे लिखे बैनर लिये हुए थे. इस बैनर में इस प्रकार का नारा लिखा हुआ था. ‘न पीयो न पीने दो, बिहार को आगे बढ़ने दो, कितने मां बहनों के घर उजड़ते देखा अच्छे अच्छे सज्जन को बिगड़ते देखा. आओ हम सब मिल कर ये कसम खाये, फेक शराब का बोतल शिक्षा का अलख जगाये’. जैसे अनेकों नारा दिया गया. बिहार सरकार द्वारा इस साहसिक कार्य का विद्यालय द्वारा काफी प्रशंसा किया गया. यह फैसला अपने आप में योग्य है और हम सभी को चाहिए कि सरकार का सहयोग करें. सरकार का यह फैसला से हम बिहारी अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे है एवं गर्व से है. सरकार का यह कहना कि शराब बेच कर अपना कोष इकट्ठा करने से अच्छा है कि इस प्रकार धन नहीं रहना स्वागत के योग्य है. प्रभात फेरी के समाप्त होने से पहले सभी शिक्षक ने शराब के सेवन से होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया. इस अवसर पर स्कूल के संचालक ने कहा कि सरकार के इस फैसले से बिहार में सामाजिक एवं आर्थिक क्रांतिकारी आयेगी. इसका असर बहुत जल्द ही राज्य में देखने को मिलेगा. अब ऐसे लोग जो अपने आमदनी शराब के नशे में खर्च करते थे उनकी आमदनी में संचय होगा और वे इस आमदनी का उपयोग बच्चे के पढ़ाई एवं चिकित्सा में लगायेंगे. जिससे उनका परिवार खुशहाल रहेगा. प्रभात फेरी को सफल निकालने में सभी शिक्षकों का काफी योगदान रहा. इन शिक्षक एवं शिक्षिकाओं में मुकेश कर्ण, बबीता गुप्ता, हादिया अकरम, अजय झा, अजय चौधरी, नीतीन सुब्बा, जितेंद्र, शिखा राय, सुबेक्षा एवं निलोफर खातून का काफी योगदान रहा.

Next Article

Exit mobile version