हादसा . तेज पछुवा हवा ने तीन सौ परिवारों का आशियाना छीना
पांच सौ घर जले, लाखों की क्षति शनिवार को चार अलग-अलग गांवों में आग लगने से करीब पांच सौ घर जल गये. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. पचास लाख से अधिक की संपत्ति […]
पांच सौ घर जले, लाखों की क्षति
शनिवार को चार अलग-अलग गांवों में आग लगने से करीब पांच सौ घर जल गये. तेज पछुआ हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया. लोग जब तक कुछ समझ पाते तब तक सब कुछ जल कर राख हो गया. पचास लाख से अधिक की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
ताराबाड़ी : शनिवार को अररिया बैरगाछी ओपी अंतर्गत रामपुर मोहनपुर पूर्वी व रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के चार अलग-अलग गांवों में लगी आग से लगभग पांच सौ से अधिक घर जल गये. इसमें लगभग पचास लाख से अधिक संपत्ति के नुकसान होने का अनुमान लगाया जा रहा है. जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के वार्ड संख्या चार में आग लगी. इसमें लगभग डेढ़ दर्जन घर जल गये.
इसके बाद शनिवार को दिन में तेज पछुआ हवा के कारण रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के गोढ़ी टोला में आग लग गयी, जो देखते ही देखते तीन टोलों को अपने आगोश में ले लिया. गोढ़ी टोला में लगी आग से लगभग डेढ़ सौ घर जल कर राख हो गये. इसमें लगभग बीस लाख की संपत्ति जल कर राख हो गयी.
इसके बाद रामपुर मोहनपुर पश्चिमी पंचायत के वार्ड संख्या 10 में आग लगी. इसमें लगभग दो सौ घर जल गये. इसके ठीक सामने रामपुर मोहनपुर पूर्वी पंचायत के रामपुर में लगी आग से लगभग 180 घर गये. इन दोनों जगहों पर लगी आग से लगभग तीस लाख रुपये की संपत्ति का नुकसान हुआ है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
आग लगने की सूचना पर एसडीओ अररिया संजय कुमार, सीओ अररिया अबुल हसन, बीडीओ अररिया रतन कुमार दास के अलावा अररिया बैरगाछी ओपी अध्यक्ष राकेश प्रसाद, ताराबाड़ी थानाध्यक्ष सुनील कुमार, मदनपुर ओपी अध्यक्ष राम अयोध्या राम, महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम, सोनामणी गोदाम थानाध्यक्ष सीके टुड्डू, कुर्साकांटा थानाध्यक्ष विकास कुमार आजाद सदल बल घटना स्थल पर पहुंचे. सभी लोगों ने आग बुझाने में लोगों की मदद की. एसडीओ की सूचना पर अररिया से दमकल घटनास्थल पर पहुंचा और लोगों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका.
आग लगने की सूचना पर अररिया विधायक आबिदुर्रहमान भी घटना स्थल पर पहुंचे और अग्निपीड़ितों की सुधी ली. जानकारी के अनुसार इस घटना में चंदन सिंह का एक पुत्र नमन कुमार भी झुलस गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. इस घटना में कई लोगों के नकदी भी जल कर राख हो गये.
घटनास्थल पर सीओ अपने राजस्व कर्मचारी के साथ पहुंच कर अग्निपीड़ितों का सर्वे कर रहे हैं. इधर एसडीओ संजय कुमार ने बताया कि इस घटना में लगभग तीन सौ परिवार प्रभावित हुए हैं. राजस्व कर्मचारी को सर्वे के लिए लगा दिया गया है. उन्होंने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों का सर्वे करा कर आवश्यक राहत सामग्री मुहैया करायी जायेगी.
कुर्साकांटा प्रतिनिधि के अनुसार, शुक्रवार की शाम तेज पछुआ हवाओं के कारण प्रखंड क्षेत्र के मेहंदीपुर के चिकनी महादलित बस्ती में लगी आग की चपेट में आकर दो परिवार के दो घर गये. अगलगी की इस घटना में घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा, नगदी सहित 50 हजार से ज्यादा की संपत्ति जल कर राख हो गयी. पीड़ित परिजनों ने इस संबंध में लिखित आवेदन सीओ वीरेंद्र सिंह को दी है.