बिहार : अररिया में विषाक्त दही खाने से 90 लोग बीमार, स्थिति नाजुक
अररिया : जिले के रानीगंज के बगुलाहा गांव में विषाक्त भोजन खाने से लगभग 100 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक सभी को स्थानीय रानीगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने-अपने परिजनों की चिंता में बेहाल होते […]
अररिया : जिले के रानीगंज के बगुलाहा गांव में विषाक्त भोजन खाने से लगभग 100 लोग गंभीर रूप से बीमार हो गये हैं. जानकारी के मुताबिक सभी को स्थानीय रानीगंज रेफरल अस्पताल में भरती कराया गया है. घटना के बाद से गांव में अफरा-तफरी का माहौल है. लोग अपने-अपने परिजनों की चिंता में बेहाल होते जा रहे हैं. जिन लोगों की स्थिति खराब है, उन्हें रानीगंज अस्पताल से रेफर कर दिया गया है.
उपनयन संस्कार का भोज खाकर लौटे थे लोग
गांव के ही फूलकांत झा के दो पुत्रों का उपनयन संस्कार हुआ था. वहां शामिल हुए लोगों ने भोज में दही चूड़ा खाया. चिकित्सकों की मानें तो दही में ही विषाक्त अवयव शामिल थे जिसकी वजह से लोगों की तबीयत खराब हो गयी. भोजन लोगों ने रात्रि में खाया सुबह-सुबह होने पर लोगों की तबीयत अचानक खराब हो गयी और उन्हें अस्पताल में भरती कराना पड़ा.
चिकित्सकों ने की दही की जांच
घटना के बाद अस्पताल में भर्ती होने आये लोगों की संख्या देखकर चिकित्सक भी घबरा गये उन्होंने दही की जांच की जिसके विषाक्त होने की बात कही जा रही है. पूरे गांव में घटना के बाद मातमी सन्नाटा पसरा है वहीं फूलकांत झा का परिवार इस घटना के बाद काफी सदमें में है.