लू ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें
आग बरसती धूप के कारण लगातार जिले का तापमान बढ़ता जा रहा है. पिछले सात दिनों में तापमान में आठ डिग्री की वृद्धि दर्ज की गयी.
अररिया : इन दिनों जिले का तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है. पिछले सात दिनों से तापमान में छह से आठ डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गयी है. वर्तमान में जिले का अधिकतम तापमान 41 डिग्री व न्यूनतम 29 डिग्री तक हो गया है. बढ़ती गरमी के साथ-साथ आम लोगों की समस्याएं भी बढ़ती जा रही है. एक तरफ जहां लोग बढ़ती गरमी से परेशान हैं, तो दूसरी तरफ तेज धूप व उमस भरी गरमी से लोग तरह-तरह की बीमारियों के शिकार हो रहे हैं.
आमतौर पर गरमी में होने वाले बीमारियों के लिए दूषित पानी के सेवन को बड़ी वजह बताया जाता है. ऐसे में जिला मुख्यालय सहित अन्य भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर स्वच्छ पेयजल की अनुपलब्धता लोगों के लिए बड़ी परेशानी का सबब बनता जा रहा है.
फलों की बिक्री बढ़ी
लोगों को गरमी से निजात दिलाने के लिए शहर सहित ग्रामीण बाजारों में मौसमी फलों की बिक्री काफी बढ़ गयी है. मुख्यालय सहित अन्य बाजारों में इन दिनों जगह-जगह गन्ना, बेल के जूस की दुकान के साथ तरबूज, खीरा सहित अन्य मौसमी फलों की दुकान लगायी गयी है.
बढ़ती मांग के साथ इन फलों के दामों में भी काफी इजाफा हुआ है. शहर की दुकानों में तरबूज जहां 20 से 30 रुपये प्रति किलों की दर पर उपलब्ध हो रहे हैं, तो वहीं खीरा के दाम भी आसमान छू रहे हैं. खीरा 20 रुपये प्रति किलों की दर से बिक रहे हैं. इसके अलावा गन्ना व बेल के जूस भी 10 से 20 रुपये प्रति गिलास की दर पर बेचे जा रहे हैं.
चिकित्सकों की राय
गरमी से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कई साधारण उपाय किये जा सकते हैं. सदर अस्पताल के मेडिकल ऑफिसर डॉ रोहित कुमार ने कहा कि बीमारी से बचाव के लिए नियमित अंतराल पर पानी का सेवन जरूरी है.