44 घर जले, लाखों की क्षति
अगलगी . जिले में अलग-अलग जगहों पर लगी आग जिले के अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर हटिया टोला, पलासी प्रखंड के पीपरा बिजवाड़ पंचायत के छपैनिया गांव व नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या एक में लगी आग. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि […]
अगलगी . जिले में अलग-अलग जगहों पर लगी आग
जिले के अररिया के महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर हटिया टोला, पलासी प्रखंड के पीपरा बिजवाड़ पंचायत के छपैनिया गांव व नरपतगंज प्रखंड के पथराहा पंचायत के वार्ड संख्या एक में लगी आग. आग लगने से लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. हालांकि िकसी प्रकार के जान-माल की हानी नहीं हुई है.
अररिया : गुरुवार को महलगांव थाना क्षेत्र के चैनपुर हटिया टोला में आग लग जाने से एक दर्जन घर जल गये. दमकल व ग्रामीणों के सहयोग से काबू पाया जा सका. बताया जाता है कि खाना बनाने के दौरान चूल्हा से उड़ी चिनगारी से आग लगी. घर में रखा अनाज, बरतन, कपड़ा सब जल कर राख हो गया. लाखों रुपये की क्षति का आकलन लोगों द्वारा किया जा रहा था. अग्निपीड़ितों में मो इब्राहिम, यूसुफ, असफाक, सैयाद, ताहा, हन्नान, जमील आलम, शाहिद, महमूद व शहाबउद्दीन शामिल हैं.
छपैनिया गांव में 20 घर जले
पलासी प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड के पीपरा बिजवाड़ पंचायत अंतर्गत छपैनिया गांव में गुरुवार की देर रात को हुई अगलगी में 20 घर जल गये. इस घटना में करीब 15 लाख की संपत्ति के जलने का अनुमान है. अग्निपीड़ित परिवारों में राम प्रसाद यादव, सुरेश यादव, पंकज यादव, सदानंद यादव, मुकेश यादव, रामकृष्ण यादव, संगम यादव, मसोमात संजो देवी, राजेश यादव आदि शामिल हैं.
जानकारी अनुसार गुरुवार देर रात सुरेश यादव के घर में रखे राख के ढेर से निकली आग की चिनगारी ने भयावह रूप धारण कर लिया. देखते ही देखते करीब डेढ़ दर्जन से ज्यादा घर को अपने चपेट में ले लिया. अगलगी में घरेलू सामग्री, कपड़ा, अनाज, वर्तन, फर्नीचर सहित अन्य सामान को जला कर राख कर दिया. अग्निपीड़ित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित करने की मांग की गयी है.
नरपतगंज में एक दर्जन घर जले
इधर नरपतगंज प्रतिनिधि के अनुसार, प्रखंड क्षेत्र के पथराहा पंचायत अंतर्गत वार्ड संख्या एक में गुरुवार की देर रात लगी आग से एक दर्जन घर जल कर राख हो गये. आग के कारण लगभग पांच लाख रुपये की संपत्ति के जलने का अनुमान है. आग पर किसी तरह गांव वालों ने काबू पाया.
इस घटना में पुण्यानंद झा के घर में रखा अनाज, बरतन, जेवर सहित 60 हजार रुपये जल कर राख हो गये. अग्निपीड़ितों में शंकर झा व दिनेश झा भी शामिल हैं. इस घटना की जानकारी सीओ दया शंकर तिवारी को दे दी गयी है. सीओ ने बताया कि घटना की सूचना मिल गयी है. राजस्व कर्मचारी को घटना स्थल पर भेजा जा रहा है. सूची आने पर राहत सामग्री व राशि भेजी जायेगी.