एसएसबी के विरोध में महिला व्यवसायियों ने किया भारत-नेपाल बैरियर जाम

जोगबनी : रविवार की सुबह सब्जी तथा फल विक्रेता महिलाओं ने एसएसबी के खिलाफ अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया व कुछ समय के लिए सीमा को जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह फल तथा सब्जियों का ठेला लेकर व्यापारी महिलाएं भारत से नेपाल जा रही थीं, जिसे सीमा पर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 18, 2016 6:54 AM

जोगबनी : रविवार की सुबह सब्जी तथा फल विक्रेता महिलाओं ने एसएसबी के खिलाफ अवैध उगाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया व कुछ समय के लिए सीमा को जाम कर दिया. प्राप्त जानकारी अनुसार रविवार की सुबह फल तथा सब्जियों का ठेला लेकर व्यापारी महिलाएं भारत से नेपाल जा रही थीं, जिसे सीमा पर तैनात एसएसबी के जवानों ने रोका. इस पर महिलाओं ने यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि कस्टम से रसीद कटा होने के बावजूद एसएसबी उनके माल को जबरन रोक रही है.

इसी बात को लेकर महिलाओं ने हंगामा शुरू कर दिया तथा भारत-नेपाल सीमा को जाम कर दिया. मौके पर पहुंचे एसएसबी जोगबनी कैंप प्रभारी एसआइ संजीत समझदार ने महिलाओं को समझा कर जाम हटवाया तथा अपने जवानों को हिदायत दी की आप अवैध समानों की जांच करे तथा उन्हें रोके. कस्टम से जुड़ी वस्तुओं की जांच की जिम्मेदारी कस्टम की है सो इनका काम इन्हें ही करने दे आप सिर्फ अपने काम पर ध्यान दे. कैंप प्रभारी संजीत समझदार ने कहा कि बटालियन चेंज होने की वजह से नये जवान यहां आये हैं. जिन्हें यहां के वस्तु स्थिति की जानकारी नहीं है.

Next Article

Exit mobile version