हृदय विदारक घटना से हर कोई आहत, परिजनों की चीत्कार से माहौल बना गमगीन

रानीगंज : कमलपुर कोसी कॉलोनी के समीप मंगलवार को हृदय विदारक घटना से हर कोई आहत था. सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत की खबर पर परिजन सहित आस-पास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये थे. कोई पीड़ित परिजन के आंसू पोछने में लगा था, तो कोई वाहनों के कातिल रफ्तार को […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 20, 2016 5:36 AM

रानीगंज : कमलपुर कोसी कॉलोनी के समीप मंगलवार को हृदय विदारक घटना से हर कोई आहत था. सड़क दुर्घटना में दो लोगों के मौत की खबर पर परिजन सहित आस-पास गांव के सैकड़ों लोग मौके पर जुट गये थे. कोई पीड़ित परिजन के आंसू पोछने में लगा था, तो कोई वाहनों के कातिल रफ्तार को कोस रहा था. कोई मृतक की पहचान के साथ ही घटना को लेकर पूछताछ में लगा था, तो कोई दुर्घटना के कारण बाधित व्यवस्था को बहाल करने के प्रयास में लगा था.

कुल मिला कर मौके पर परिजनों के चीख व चीत्कार के बीच सैकड़ों लोग सन्न थे. बताया जाता है कि मृतक अख्तर हुसैन अपनी पत्नी बीवी आसरा के इलाज को लेकर अररिया जा रहे थे. लेकिन बीच रास्ते में ही बीमार पत्नी की उम्मीदें धरी की धरी रह गयी. अपने दर्द से बेपरवाह बीवी आसरा पति के शव के समीप दहाड़ मार रही थी. वहीं मृतक रामानंद अपने साढ़ू के घर अररिया जा रहे थे. मृतक के परिजनों के बीच माहौल गमगीन बना हुआ था.

Next Article

Exit mobile version