मजदूरों को चार महीनों से नहीं मिली है मजदूरी

चार लाख से ज्यादा मजदूरी एसएफसी के पास है बांकी मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर व ठेकेदार दोनों परेशान अररिया : एसएफसी गोदाम अररिया में कार्यरत लगभग तीन दर्जन मजदूरों करीब चार माह से मजदूरी से वंचित हैं. लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने बुधवार को एसएफसी गोदाम को बंद कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:35 AM

चार लाख से ज्यादा मजदूरी एसएफसी के पास है बांकी

मजदूरी नहीं मिलने से मजदूर व ठेकेदार दोनों परेशान
अररिया : एसएफसी गोदाम अररिया में कार्यरत लगभग तीन
दर्जन मजदूरों करीब चार माह से मजदूरी से वंचित हैं. लंबे समय से मजदूरी नहीं मिलने से नाराज मजदूरों ने बुधवार को एसएफसी गोदाम को बंद कर प्रदर्शन किया. विरोध कर रहे मजदूरों ने बताया कि उन्हें पिछले चार माह से मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. चार माह से ट्रांसपोर्ट एजेंसी द्वारा मजदूरी के भुगतान नहीं किये जाने से हमारी माली हालत काफी खराब हो गयी है. पैसे के अभाव में परिवार के समक्ष भुखमरी की नौबत आ गयी है. विरोध कर रहे मजदूरों ने भुगतान नहीं होने तक गोदाम में काम नहीं करने की बात कही.
बोले मजदूर
विरोध कर रहे मजदूरों में सरदार मो हसन, चंदन यादव, छोटू मंडल, छित्तन पासवान, जितेंद्र यादव, गुलाब चंद्र पासवान, शंकर पासवान, सहेंद्र पासवान, चंदन पासवान, राजेश पासवान, युगेश पासवान सहित अन्य मजदूर कथित ट्रांसपोर्टर उमेश कुमार यादव से मजदूरी दिलाने की मांग कर रहे थे.
कहते हैं जिला प्रबंधक
एसएफसी के जिला प्रबंधक चंचल कुमार ने कहा कि ट्रांसपोर्टिंग के मजदूरी का भुगतान नहीं हो पाया है. इस बाबत विभाग से पत्राचार किया गया है. ट्रांसपोर्टरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज होने से व तकनीकी कारणों से ऐसी समस्या सामने आयी है. मजदूरों से वार्ता कर उन्हें वस्तुस्थिति से वाकिफ कराया जा चुका है. राशि प्राप्त होते ही भुगतान कर दिया जायेगा.
बहरहाल मजदूरों में भुगतान न होने को ले आक्रोश ट्रांसपोर्टर भी बिल-विपत्र के विरुद्ध भुगतान नहीं देने की बात करते हैं. जिला प्रबंधक इसे तकनीकी फॉल्ट मान रहे हैं. ऐसे में समस्या का निदान कैसे व कब तक होगा. यह देखना बांकी है.

Next Article

Exit mobile version