दो नामजदों ने न्यायालय में किया सरेंडर
डमहेली गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में थे नामजद गिरफ्तारी की मांग को ले ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डमहेली गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में तीन नामजदों में से दो ने बुधवार को आत्मसर्मपण कर दिया. अभियुक्तों […]
डमहेली गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में थे नामजद
गिरफ्तारी की मांग को ले ग्रामीणों ने किया था सड़क जाम
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के डमहेली गांव की नाबालिग के साथ दुष्कर्म व हत्या के मामले में तीन नामजदों में से दो ने बुधवार को आत्मसर्मपण कर दिया. अभियुक्तों में मो सरवर व मो तालिब ने न्यायालय में आत्मसर्मपण किया. ज्ञात हो कि संबंधित मामले का एक और नामजद मो खुर्शीद अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है.
दो अप्रैल को मक्के की खेत से बरामद हुआ था सोनी का शव: दो अप्रैल को डमहेली निवासी सोनी घास काटने के लिये अपने घर से निकली थी. वो देर शाम तक घर नहीं लौटी. इसके बाद मां पतलो उर्फ नुजहत सहित परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू की. इस दौरान एक मक्का के खेत में सोनी का खून सना लहंगा व गले से टूटा हुआ हार मिला. इसके बाद उसकी मां ने अपहरण करने को ले तीन को नामजद करते हुए नगर थाना में आवेदन दिया.
पुलिस छानबीन में जुटी ही थी कि छह अप्रैल को सोनी का क्षत विक्षत शव मक्का के खेत से बरामद हुआ. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने नामजदों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. इधर पुलिस नामजदों की गिरफ्तारी को ले उनके नाते-रिश्तेदारों के घर तक में दबिश डाल रही थी. कुर्की वारंट के लिए न्यायालय में प्रतिवेदन भी दे रखा था. इसी बीच बुधवार को दो नामजदों ने न्यायालय में आत्मसर्मपण कर दिया.
मामले में अनुसंधानकर्ता पुअनि प्रशांत कुमार ने बताया कि पुलिस दबिश से घबरा कर सरवर व तालिब ने आत्मसर्मपण किया है. फरार खुर्शीद को गिरफ्तार करने के लिए संबंधित ठिकानों पर छापामारी की जा रही है. उन्होंने खुर्शीद को भी जल्द गिरफ्तार किये जाने का भरोसा दिलाया. नामजदों के आत्मसर्मपण से स्थानीय थाना पुलिस ने राहत की सांस ली है.