छापेमारी में दो सौ लीटर महुआ शराब बरामद

शहर के ओमनगर में छापेमारी, गृहस्वामी फरार, कांड दर्ज अररिया : उत्पाद विभाग व नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया. हालांकि मौके से गृहस्वामी चकमा देकर फरार हो गया. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के ओम नगर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 21, 2016 6:36 AM

शहर के ओमनगर में छापेमारी, गृहस्वामी फरार, कांड दर्ज

अररिया : उत्पाद विभाग व नगर थाना पुलिस ने बुधवार को गुप्त सूचना पर संयुक्त कार्रवाई करते हुए लगभग 200 लीटर महुआ शराब बरामद किया. हालांकि मौके से गृहस्वामी चकमा देकर फरार हो गया. बताया गया कि गुप्त सूचना मिली थी कि शहर के ओम नगर वार्ड संख्या आठ निवासी उपेंद्र पासवान के घर अवैध तौर पर महुआ शराब बनाने व बेचने का काम हो रहा है. सूचना पर उत्पाद विभाग व नगर थाना पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सात गैलन व टीन में बना हुआ शराब बरामद किया. इस दौरान शराब बनाने के काम आने वाला बरतन भी जब्त किया गया.
छापेमारी दल में थे शामिल: छापामारी दल में उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार, नगर थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी, पुअनि प्रशांत कुमार, टाइगर मोबाइल जवान नवीन कुमार, संजय कुमार, मो खालिक व गौरी शंकर शामिल थे.
मद्य निषेध कानून के नये नियमों के तहत होगी प्राथमिकी: उत्पाद अवर निरीक्षक रंजीत कुमार ने बताया कि आरोपी उपेंद्र पासवान के विरुद्ध मद्य निषेध कानून के नये नियमों के तहत प्राथमिकी दर्ज की जायेगी. जब्त शराब को नष्ट कर दिया गया. इस तरह की कार्रवाई लगातार चलती रहेगी. शराब निर्माण, भंडारण व बेचने वालों पर नजर रखी जा रही है.

Next Article

Exit mobile version