नवोदय का परिणाम नहीं आने से अभिभावक असमंजस में

अररिया : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम अब तक प्रकाशित नहीं किये जाने से अभिभावक असमंजस में हैं. प्रवेश परीक्षा नौ जनवरी 2016 को ली गयी थी. परीक्षा के चार माह बीत चुके हैं. परिणाम में इंतजार जिले के सैकड़ों छात्रों ने अब तक किसी भी विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है. जवाहर नवोदय […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 2:19 AM

अररिया : नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा का परिणाम अब तक प्रकाशित नहीं किये जाने से अभिभावक असमंजस में हैं. प्रवेश परीक्षा नौ जनवरी 2016 को ली गयी थी. परीक्षा के चार माह बीत चुके हैं. परिणाम में इंतजार जिले के सैकड़ों छात्रों ने अब तक किसी भी विद्यालय में नामांकन नहीं कराया है. जवाहर नवोदय विद्यालय परीक्षा समिति को मार्च महीने में ही परिणाम प्रकाशित करना था. शैक्षणिक सत्र अप्रैल महीने में शुरू हो चुका है.

कहते हैं अभिभावक : इस संबंध में छात्रों के अभिभावक राजेंद्र यादव, प्रदीप कुमार, निरंजन प्रसाद, शमशाद, मो कामिल आदि ने बताया कि नवोदय विद्यालय परीक्षा परिणाम आने की आस में हम लोग हैं. किसी अन्य विद्यालय में अपने बच्चों का नामांकन इसलिए नहीं करवा रहे हैं कि हजारों रुपये खर्च कर किसी स्कूल में नामांकन करवा दिया और परिणाम पक्ष में आया तो सारा पैसा बरबाद हो जायेगा. दूसरी ओर इस सकते में भी हैं कि यदि उनका लड़का प्रतियोगिता परीक्षा में पास नहीं किया तो किसी अन्य स्कूल में नामांकन कराने में भी परेशानी होगी. ऐसे में असमंजस में हैं कि क्या करें क्या ना करें.
कहते हैं नवोदय विद्यालय के प्राचार्य : इस मामले में जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य डीके साहू ने कहा कि परिणाम मई माह के प्रथम अथवा द्वितीय सप्ताह में आना चाहिए. उन्होंने बताया कि सीबीएसइ बोर्ड द्वारा कॉपी मूल्यांकन के लिये जिस एजेंसी को कॉपी दी गयी थी उसके स्तर से ही विलंब हो रहा है. उन्होंने बताया कि इस वर्ष इस परीक्षा में बैठने वाले छात्रों की संख्या में भी इजाफा हुआ है. संभव है इस कारण से भी देरी हो रही हो. उन्होंने कहा कि नये छात्रों का सेशन अब जुलाई में ही शुरू हो पायेगा.

Next Article

Exit mobile version