profilePicture

अररिया में डेढ़ सौ घर जल कर हुए राख

अररिया : तेज पछिया हवा के झोकों के बीच रविवार को जोकीहाट प्रखंड के फरसाडांगी गांव में ऐसी भीषण आग लगी कि देखते ही देखते कमोबेश 150 घर जल कर राख हो गये. तेज हवा के कारण स्थिति इतनी खराब हो गयी भी कि आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाडि़यों को घंटों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 25, 2016 2:23 AM

अररिया : तेज पछिया हवा के झोकों के बीच रविवार को जोकीहाट प्रखंड के फरसाडांगी गांव में ऐसी भीषण आग लगी कि देखते ही देखते कमोबेश 150 घर जल कर राख हो गये. तेज हवा के कारण स्थिति इतनी खराब हो गयी भी कि आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाडि़यों को घंटों मशक्कत करनी पड़ी. माना जा रहा है कि अगलगी की इस घटना में कमोबेश साठ लाख का नुकसान हुआ है.

मिली जानकारी के अनुसार रविवार को दो पहर जोकीहाट के गेरकी मसुरिया पंचायत स्थित फरसाडांगी गांव में आग लग गयी. बताया जाता है कि खाना बनाने के क्रम में किसी घर के चुल्हे से निकली चिनगारी अगलगी का कारण बनी. ग्रामीणों ने बताया कि आग लगता देख ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास शुरू कर दिया. साथ ही फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही जिला मुख्यालय से दमकल की दो गाडि़यां फरसाडांगी गांव पहुंच गयीं.
तुरंत ही आग बुझाने कर कोशिश शुरू हो गयी.
पर तेज पछिया हवा के कारण ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाने में घंटों लग गये. बताया गया कि पछिया हवा के कारण आग तेजी से फैलती गयी. देखते ही देखते लगभग 150 घर जल कर राख हो गये. अग्नि पीडि़तों व अन्य ग्रामीणों ने बताया कि आग इतनी तेजी से फैल रही थी कि घर में रखा अनाज व अन्य समानों के साथ साथ नगदी भी जल कर राख हो गये. कोई भी सामान घर से निकालना मुमकिन नहीं हो सका.
दी गयी जानकारी के मुताबिक अग्नि पीडि़तों में मो ऐनुल, मो जमाल, मो तिरमान, मो अकलीम, मो अख्तर, मो आजाद, सिद्दीक, गालिब, सुलेमान, बदरूल, इमतियाज, मो रईस, मो यासीन आदि शामिल हैं. अग्नि पीडि़तों को दी जाने वाली सरकारी राहत के बाबत पूछे जाने पर अंचलाधिकारी अशोक कुमार ठाकुर ने बताया कि राजस्व कर्मचारी को पीडि़तों की सूची बनाने के काम पर लगा दिया गया है. सूची प्राप्त होते ही राहत सामग्रियों का वितरण शुरू कर दिया जायेगा.
आग पर काबू पाने में दमकल की दो गाडि़यों को करनी पड़ी घंटों मशक्कत
60 लाख से अधिक के नुकसान का अनुमान
तेज पछिया हवा ने बनाया स्थिति को बदतर

Next Article

Exit mobile version