10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापता समाहरणालय कर्मी जोगबनी में पकड़ाया

मौज-मस्ती करने नेपाल गया था धुरंधर राय न्यायालय में कराया जायेगा बयान दर्ज अररिया : पिछले पांच दिनों से लापता समाहरणालय में कार्यरत अनुसेवक धुरंधर राय को नेपाल में पकड़ा गया. सोमवार को नगर थाना पुलिस ने अनुसेवक की पत्नी मीरा के जिम्मेनामा पर छोड़ा. मंगलवार को न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. इस […]

मौज-मस्ती करने नेपाल गया था धुरंधर राय

न्यायालय में कराया जायेगा बयान दर्ज
अररिया : पिछले पांच दिनों से लापता समाहरणालय में कार्यरत अनुसेवक धुरंधर राय को नेपाल में पकड़ा गया. सोमवार को नगर थाना पुलिस ने अनुसेवक की पत्नी मीरा के जिम्मेनामा पर छोड़ा. मंगलवार को न्यायालय में उसका बयान दर्ज कराया जायेगा. इस बाबत जानकारी देते हुए अनुसंधानकर्ता एसआइ संजय कुमार राम ने बताया कि जोगबनी के एक सामाजिक कार्यकर्ता मो शफी जो इसे पहचानता था ने सोमवार को रेलवे ट्रैक पर चलते हुए उसे देखा. फिर उसे अपने घर ले गया.
घटनाक्रम की जानकारी उसने नगर थाना अररिया को दी. सूचना पर एसआइ संजय राम व धुरंधर राय की पत्नी मीरा देवी तथा बेटा को साथ ले जोगबनी गये, जहां उसे पकड़ा गया. एसआइ संजय राम ने बताया कि आखिर वह घर से क्यों निकला, इसका समुचित जवाब नहीं दे रहा है. समझा जाता है कि वह मौज मस्ती करने के लिए ही विराटनगर गया था. पूछताछ में धुरंधर राय ने पुलिस को बताया कि वह विराटनगर के बस पड़ाव के समीप एक होटल में ठहरा हुआ था. पैसा खत्म होने पर वह सोमवार को जोगबनी आया था. जहां मो शफी की नजर उस पर पड़ गयी.
धुरंधर राय की बरामदगी की सूचना पर उसके कई सहकर्मी उससे मिलने नगर थाना आये. इस बाबत पत्नी ने नगर थाना कांड संख्या 219/16 दिनांक 21 अप्रैल को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज होने के बाद से ही पुलिस उसकी बरामदगी को ले सक्रिय थी. उसकी बरामदगी से न सिर्फ परिजनों बल्कि सह कर्मियों में खुशी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें