ट्रैक्टर एजेंसी में रंगेहाथ धराया चोर, भेजा जेल
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी परिसर में रविवार की रात चोरी करते एक चोर को कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत एजेंसी के मालिक मोइज अख्तर ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधी को […]
अररिया : नगर थाना क्षेत्र के जीरो माइल स्थित एक ट्रैक्टर एजेंसी परिसर में रविवार की रात चोरी करते एक चोर को कर्मियों ने रंगे हाथ पकड़ लिया. उसे नगर थाना पुलिस के हवाले कर दिया गया. इस बाबत एजेंसी के मालिक मोइज अख्तर ने प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने पूछताछ के बाद अपराधी को न्यायालय के आदेश पर न्यायिक हिरासत में भेज दिया. गिरफ्तार अपराधी मो अख्तर पिता नबुल गैयारी का रहने वाला है.
दर्ज प्राथमिकी के मुताबिक रविवार की रात कई अपराधी ट्रैक्टर एजेंसी के परिसर में घुस गया. परिसर में रहने वाले एक कर्मी ने जब देखा तो उसने मोबाइल से इसकी सूचना मालिक को दी. सिसौना वार्ड संख्या 22 में रह रहे एजेंसी मालिक अन्य लोगों के साथ परिसर आये. लोगों के सहयोग से एक अपराधी को दबोच लिया गया. उसके साथ आये अन्य अपराधी कुछ नकदी, एक मोबाइल, ट्रैक्टर का बैटरी, डायनेमो, सेल्फ कुछ पार्ट्स लेकर भाग निकले. थाना पुलिस ने अपराधी को कब्जे में लेकर उससे पूछताछ कर रही है. इस बाबत थानाध्यक्ष रमेश कांत चौधरी ने बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार अख्तर ने अपने अन्य साथियों का नाम बताया है.