छोटे परिवार के प्रति करें जागरूक
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर जतायी नाराजगी अररिया: जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को देर शाम हुई बैठक में डीएम ने छोटे परिवार के महत्व के प्रति आम-अवाम को जागरूक करने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्देश विभाग के आलाधिकारियों को […]
अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर जतायी नाराजगी
अररिया: जिला स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ गुरुवार को देर शाम हुई बैठक में डीएम ने छोटे परिवार के महत्व के प्रति आम-अवाम को जागरूक करने के लिए ठोस रणनीति बनाने का निर्देश विभाग के आलाधिकारियों को दिया. वहीं एमएसडीपी योजना के तहत बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्रों के भवन निर्माण में हो रहे विलंब पर उन्होंने भवन प्रमंडल व आरइओ के अधिकारियों के प्रति नाराजगी जतायी.
मिली जानकारी के अनुसार समीक्षा के दौरान डीएम अजय कुमार चौधरी ने छोटे परिवार के मानक को अपनाने के लिए बंध्याकरण या नसबंदी को नाकाफी बताते हुए कहा कि छोटे परिवार के लिए अपनाये जाने वाले अस्थायी तरीकों की भी जानकारी आम लोगों को होनी चाहिए. इसके लिए आपसी विचार विमर्श कर ठोस व व्यावहारिक रणनीति बनाने का निर्देश दिया. एमएसडीपी योजना के तहत स्वास्थ्य विभाग में बन रहे भवनों के निर्माण की गति पर चिंता जताते हुए उन्होंने कहा कि 2010-11 में शुरू की गयी योजना का अब तक पूरा नहीं होना, विभागीय लापरवाही है. बताया जाता है कि एमएसडीपी से बनने वाला 24 एपीएससी भवन बन जरूर गये हैं, पर बिजली व जलापूर्ति आदि की व्यवस्था नहीं होने के कारण अब तक इसे स्वास्थ्य विभाग को सुपुर्द नहीं किया गया है. दूसरी तरफ विभिन्न कारणों से 70 में से केवल 28 उपकेंद्रों के ही भवन बन पाये हैं. बैठक के बाबत पूछे जाने पर डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि जिलाधिकारी ने संबंधित प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधकों को स्थल निरीक्षण कर जांच प्रतिवेदन देने का निर्देश दिया है. साथ ही सभी पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे सभी आवश्यक दवा अपने-अपने पीएचसी में हर हाल में उपलब्ध रखें, ताकि रोगियों को परेशानी न हो. बैठक में सीएस डॉ बीके ठाकुर, एसीएमओ डॉ अरुण कुमार सिन्हा, एमडब्ल्यूओ जावेद अहसन के अलावा भवन प्रमंडल व आरइओ के कार्यपालक पदाधिकारी, पीएचसी के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व स्वास्थ्य प्रबंधक उपस्थित थे.