शादी में नहीं हो पाये शामिल
रानीगंज : भांजी के शादी की खुशियां मनाने की लालसा मन में ही रह गयी. महीनों की तैयारी के बाद सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने सहरसा के पटुआ टोला निवासी ईश्वर चंद झा परमानंदपुर जा रहे थे, लेकिन वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे का शिकार हो गये. उनकी बुजुर्ग मां बैली देवी […]
रानीगंज : भांजी के शादी की खुशियां मनाने की लालसा मन में ही रह गयी. महीनों की तैयारी के बाद सपरिवार शादी समारोह में शामिल होने सहरसा के पटुआ टोला निवासी ईश्वर चंद झा परमानंदपुर जा रहे थे, लेकिन वाहनों की तेज रफ्तार के कारण हादसे का शिकार हो गये. उनकी बुजुर्ग मां बैली देवी की हालत सबसे नाजुक है. दर्द से बेचैन ईश्वर चंद ने कहा कि परमानंदपुर में बहनोई हरेंद्र नाथ झा की पुत्री की आज शादी है. इस घटना से सभी हतप्रभ है. मौके पर परिजनों की चीख पुकार से माहौल गमगीन था.