दो ट्रक की टक्कर में एक की मौत, एक घायल

सिमराहा/फारबिसगंज : एनएच 57 पर माणिकपुर के समीप बुधवार की सुबह अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रहे गिट्टी व खाद लदे दो ट्रक आपस में टकरा गये. हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मो मसूद आलम पिता अबुल हक पुरवा रतनपुर थाना शमशेरगंज […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 28, 2016 6:34 AM

सिमराहा/फारबिसगंज : एनएच 57 पर माणिकपुर के समीप बुधवार की सुबह अररिया से फारबिसगंज की ओर आ रहे गिट्टी व खाद लदे दो ट्रक आपस में टकरा गये. हादसे एक व्यक्ति की मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. मृतक मो मसूद आलम पिता अबुल हक पुरवा रतनपुर थाना शमशेरगंज जिला मुर्शिदाबाद पश्चिम बंगाल का निवासी था, जबकि घायल विक्रम मिश्रा यूपी का निवासी है.

मृतक मसूद आलम ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57 बी 9795 का खलासी था. स्थानीय लोगों ने बताया कि खाद एवं गिट्टी लोड ट्रक संख्या डब्ल्यूबी 57 बी 9795 एवं डब्ल्यूबी 28 बी 7881 अररिया से फारबिसगंज की ओर एक ही दिशा में आ रहा था. रास्ते में दोनों एक दूसरे से साइड लेने के क्रम में टकरा गया. इससे खलासी की मौत घटना स्थल पर ही हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सिमराहा थानाध्यक्ष राजीव कुमार,

अनि दिनेश प्रसाद यादव, विजय प्रताप सिंह सदलबल घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भिजवाया. सिमराहा थाना पुलिस ने दोनों ट्रक को जब्त कर लिया है. थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि मामले को ले प्राथमिकी भी दर्ज की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version