18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

करंट से मां व दो पुत्र की मौत

हांसा के लक्ष्मीपुर यादव टोला की घटना हाई वोल्टेज तार के टूटने से घर में लगी आग बच्चों की जान बचाने के लिए घर से भागी थी मृतका अंधेरे के कारण जमीन पर गिरे तार की चपेट में आयी अगलगी से दो परिवार का आधा दर्जन घर भी जले रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत […]

हांसा के लक्ष्मीपुर यादव टोला की घटना

हाई वोल्टेज तार के टूटने से घर में लगी आग
बच्चों की जान बचाने के लिए घर से भागी थी मृतका
अंधेरे के कारण जमीन पर गिरे तार की चपेट में आयी
अगलगी से दो परिवार का आधा दर्जन घर भी जले
रानीगंज : क्षेत्र के हांसा पंचायत अंतर्गत लक्ष्मीपुर यादव टोला वार्ड संख्या तीन में रविवार रात में हाई वोल्टेज तार की चपेट में आने से एक ही परिवार के तीन सदस्य की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं संबंधित तार के चिनगारी से लगी आग में पीड़ित का चार घर सहित सब कुछ जल गया. घटना की सूचना पर मध्य रात्रि रानीगंज थानाध्यक्ष सह पुलिस निरीक्षक अश्विनी कुमार स दल-बल मौके पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने घटना की जानकारी लेने
करंट से मां…
के साथ ही अहले सुबह तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने शव परिजन को सौंप दिया. वहीं इस हृदय विदारक घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र के लोग सन्न हैं. देर रात से ही ग्रामीणों की भीड़ मौके पर जुटने लगी. जानकारी अनुसार हाई वोल्टेज तार के टूट कर गिरने से रात्रि लगभग साढ़े ग्यारह बजे गोवर्धन यादव के घर में आग लग गयी. घर में सोये उसकी पत्नी संजु देवी अपने पांच वर्षीय पुत्र बाबुल कुमार व दो वर्षीय पुत्र प्रेम कुमार की जान बचाने के लिए अफरा-तफरी के माहौल में घर से निकल कर बाहर भागी.
लेकिन अंधेरा के कारण जमीन पर टूटे तार के संपर्क में आ गयी. स्पर्शाघात से तीनों की मौके पर ही मौत हो गयी. बताया जाता है कि घटना के बाद बार-बार विद्युत विच्छेद को लेकर स्थानीय विद्युत कार्यालय व संबंधित पदाधिकारी से संपर्क किया गया. लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया. अंतत: टूटे तार में प्रवाहित विद्युत धारा के बीच जान जोखिम में डाल कर लोगों ने आग बुझायी. इस विद्युत स्पर्शाघात से जहां दो मासूम बालक व उसकी मां की एक साथ मौत हो गयी. वहीं अगलगी से गोवर्धन यादव का चार घर व पड़ोसी अशोक यादव का दो घर सहित आधा दर्ज घर जल गये. अगलगी से लगभग एक लाख रुपये का नुकसान पीड़ितों को हुआ है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें