जान बचाने को भागे, मौत की गोद में समा गये मां और उसके दो बच्चे, जानें
अररिया : बिहार के अररिया जिला के रानीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव बीती देर रात्रि उच्च शक्ति :11000 वोल्ट: के एक विद्युत तार के अचानक टूटकर गिरने से चार घरों में आग लग गयी. तार की चपेट में आकर एक मां और उनके दो बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका ने आज […]
अररिया : बिहार के अररिया जिला के रानीगंज थाना अंतर्गत लक्ष्मीपुर गांव बीती देर रात्रि उच्च शक्ति :11000 वोल्ट: के एक विद्युत तार के अचानक टूटकर गिरने से चार घरों में आग लग गयी. तार की चपेट में आकर एक मां और उनके दो बच्चों की मौत हो गयी. पुलिस अधीक्षक सुधीर पोरिका ने आज बताया कि मृतकों में लक्ष्मीपुर गांव निवासी गोवर्द्धन यादव की पत्नी संजो देवी :30:, पुत्र बाबुल कुमार :05: तथा प्रेम कुमार :02: शामिल हैं.
तेज हवा से टूटा तार
बीती रात्रि गोवर्द्धन यादव का परिवार अपने घर में सो रहा था तभी तेज हवा के बीच 11000 वोल्ट के तार आपस में टकराने से उनमें से एक टूट कर उनके घर पर जा गिरा जिससे घर में आग लग गयी. घटना के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है वहीं लोग बिजली विभाग को कोस रहे हैं. लोगों का मानना है कि जर्जर तारों को बिजली विभाग समय पर बदलता नहीं है जिस वजह से इस तरह की घटना होती है.
जान बचाने के लिए भागे थे
घर में आग लगने से जान बचाने के लिए भागने के क्रम में गोवर्द्धन की पत्नी एवं उनके दोनों पुत्र टूटे हुए तार की चपेट में आ गये जिससे उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. गोवर्द्धन के घर में लगी आग ने तीन अन्य घरों को अपनी चपेट में ले लिया जिससे इन चारों घरों में मौजूद सामान जलकर नष्ट हो गये. पुलिस ने आज सुबह शवों को पोस्टमार्टम के लिए अररिया सदर अस्पताल भेज दिया.पुलिस अधीक्षक ने बताया कि सरकारी नियम के तहत मृतकों के आश्र्रित तथा अग्निकांड पीडितों के बीच राहत राशि उपलब्ध कराई जा रही है.