अपराध की घटनाएं बढ़ी

अररिया : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों का गिरोह जिले में फिर से सर उठा रहा है, जबकि पुलिस इसे रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही है. इधर पुलिस कुछ मामलों का उद्भेदन कर अपनी पीठ थप थपा रही है. जबकि अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. हाल के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 6, 2016 5:37 AM

अररिया : जिले में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. अपराधियों का गिरोह जिले में फिर से सर उठा रहा है, जबकि पुलिस इसे रोक पाने में नाकामयाब साबित हो रही है. इधर पुलिस कुछ मामलों का उद्भेदन कर अपनी पीठ थप थपा रही है. जबकि अपराधी लगातार घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं.

हाल के दिनों में जिले में आपराधिक गतिविधियों में तेजी आयी है, उसे देख कर यही प्रतीत होता है कि अपराधियों के बीच पुलिस का खौफ कम होता जा रहा है. इसका उदाहरण स्पष्ट है 12 घंटे पहले शहर के स्टेशन चौक स्थित दुर्गा स्टोर के सामने से बुधवार को कोशकीपुर गांव के सीएसपी संचालक मो शाकिर की बाइक की डिक्की तोड़ कर अपराधियों ने दो लाख 90 हजार रुपये निकाल लिये. हालांकि इस मामले को लेकर नगर थाना में कांड संख्या 255/16 दर्ज किया गया है. लगातार बम व हथियारों की बरामदगी के मामलों के अलावा शहरवासी चोरों के आतंक से भी बेहद परेशान हैं.

मार्च व अप्रैल की घटनाएं

दो मई : बंधन बैंक कर्मी से कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के खुटहरा गांव में छिनतई

28 अप्रैल : बाइक चोरी

22 अप्रैल : इस्लामपुर के बंद घर से चोरी

18 अप्रैल : नगर थाना क्षेत्र से बाइक व कंप्यूटर की चोरी

छह अप्रैल : नगर थाना क्षेत्र के मिल्लत नगर से बाइक की चोरी

पांच अप्रैल : महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बाद में महिला की मौत

चार अप्रैल : डम्हैली में नाबालिग लड़की की हत्या, इसी दिन मनचलों के द्वारा छेड़ छाड़ करने का विरोध जताने पर पीडि़त महिला पर आरोपियों ने किया चाकू से हमला

30 मार्च : नगर थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग स्थानों से बाइक की चोरी

29 अप्रैल : भाग मोहब्बत गांव से ट्रांसफरमर की चोरी

25 मार्च : नगर थाना क्षेत्र में बंद पड़े घर में चोरी, सदर अस्पताल से बाइक की चोरी

19 मार्च : नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी स्थित बंद घर में चोरी

22 मार्च : नगर थना क्षेत्र के बंद पड़े घर में लाखों की चोरी

अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित : एसपी

बुधवार को सीएसपी संचालक के डिक्की तोड़ कर रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली है. मामले में शामिल अपराधियों के निशानदेही को लेकर सीसीटीवी फुटेज का भी सहारा लिया जा रहा है. जबकि अपराधियों की धर पकड़ के लिए टीम का गठन किया गया है. जल्द ही मामले का उद्भेदन कर लिया जायेगा.

सुधीर कुमार पोरिका, एसपी, अररिया

Next Article

Exit mobile version