व्यवसायी को गोली मार तीन लाख लूटे
केनगर-कचहरी बलुआ मार्ग पर की घटना बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम केनगर : प्रखंड के चंपानगर ओपी अंतर्गत रामपुर हाट से करीब 100 मीटर उत्तर केनगर-कचहरी बलुआ पक्की सड़क पर शनिवार शाम 05:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने मक्का व्यवसायी के सिर में गोली मार तीन लाख रुपये लूट लिये. […]
केनगर-कचहरी बलुआ मार्ग पर की घटना
बाइक सवार तीन अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम
केनगर : प्रखंड के चंपानगर ओपी अंतर्गत रामपुर हाट से करीब 100 मीटर उत्तर केनगर-कचहरी बलुआ पक्की सड़क पर शनिवार शाम 05:30 बजे बाइक सवार तीन अपराधियों ने मक्का व्यवसायी के सिर में गोली मार तीन लाख रुपये लूट लिये. घायल व्यवसायी का नाम सदानंद गुप्ता (58 वर्ष) बताया जाता है. वह चंपानगर बाजार का रहने वाला है. स्थानीय लोगों ने घायल व्यवसायी को केनगर पीएचसी पहुंचाया, जहां से उपचार
व्यवसायी को गोली…
के बाद उसे घटनास्थल ले जाया गया. मौके पर डीएसपी राजकुमार भी पहुंचे और घटना का जायजा लिया.
ऑटो रुकवा कर उतारा
घटना को लेकर व्यवसायी श्री गुप्ता ने बताया कि वे गुलाबबाग मंडी में अनाज बिक्री का तीन लाख रुपये गमछा में लपेट अपने कमर में बांध कर ऑटो से घर लौट रहे थे. रामपुर हाट के आगे मदरसा के पास पीछे से एक बाइक पर आ रहे तीन अपराधियों ने हथियार का भय दिखा कर ऑटो को रोका और उन्हें उतार लिया. अपराधियों ने उन्हें गोली मार कर घायल कर दिया और उसके तीन लाख रुपये लूट कर फरार हो गये.
अपराधी बनियापट्टी जाने वाली पक्की सड़क की ओर भाग निकले. पीड़ित व्यवसायी ने बताया कि ऑटो चालक भी उसे छोड़ ऑटो लेकर चंपानगर की ओर भाग निकला. ऑटो चालक को चंपानगर ओपीध्यक्ष चंदन कुमार ठाकुर ने हिरासत में ले लिया है और पूछताछ कर रहे हैं. केनगर पीएचसी के चिकित्सक डाॅ आशुतोष कुमार ने बताया कि एक गोली सिर के दायीं ओर लगी है और एक बाय चार का जख्म सिर के दाएं हिस्से में मौजूद है.
उन्होंने बताया कि मरीज खतरे से बाहर है.
व्यवसायी लूट कांड में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संदिग्ध ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इसके अलावा हाल में जेल से छूटे अपराधियों से सघन पूछताछ की जा रही है. जल्द ही सभी अपराधी पकड़ लिये जायेंगे.
निशांत कुमार तिवारी, एसपी पूर्णिया