16 मई को पार्षदों की विशेष बैठक आहूत
कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के एक घर में जबरन आग लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने अंचल कार्यालय व स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में […]
कुर्साकांटा : प्रखंड क्षेत्र के हरिपुर गांव में आपसी विवाद को लेकर एक पक्ष के कुछ लोगों द्वारा दूसरे पक्ष के एक घर में जबरन आग लगाये जाने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में पीड़ित पक्ष ने अंचल कार्यालय व स्थानीय थाना को आवेदन देकर मदद की गुहार लगायी है. आवेदन में पीड़ित गयानंद मंडल ने गांव के ही सुरेश मंडल, सूर्ति मंडल, बिमला देवी, महेंद्र सिंह, सहदेव मंडल, आशा देवी पर साजिश के तहत घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. इधर सीओ बिरेंद्र सिंह ने मामले में बताया कि मामले की जांच की जा रही है.