तीन घायल, पांच गिरफ्तार
Advertisement
जोकीहाट में चुनाव से पूर्व हिंसक झड़प
तीन घायल, पांच गिरफ्तार अररिया : जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत महलगांव में रविवार की शाम दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले में सख्ती दिखाते हुए जोकीहाट थाना पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी मुताबिक […]
अररिया : जोकीहाट प्रखंड के ग्राम पंचायत महलगांव में रविवार की शाम दो मुखिया प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच हुई हिंसक झड़प में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. मामले में सख्ती दिखाते हुए जोकीहाट थाना पुलिस ने अब तक पांच लोगों को हिरासत में लिया है. जानकारी मुताबिक पंचायत चुनाव में प्रचार-प्रसार के निर्धारित समय के खत्म होने के बाद महलगांव पंचायत के मुखिया प्रत्याशी नीलम देवी और संजय यादव के समर्थक महलगांव हाट पर जुटे. दोनों पक्षों के बीच पहले कहा-सुनी होने लगी. बाद में दोनों पक्ष आपस में भिड़ गये.
इसमें अजय यादव, विजय यादव, अलीम को गंभीर चोटें आयी. घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. इधर, घटना की सूचना मिलने पर महलगांव थानाध्यक्ष आफताब आलम घटनास्थल पर पहुंचे. उन्होंने दोनों पक्षों के करीब पांच लोगों को हिरासत में ले लिया. घटना के बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त है. मामले को लेकर स्थानीय थाना में तीन कांड अंकित किये गये हैं. मामले में एसडीपीओ मो कासिम ने बताया कि घटना पर लगातार नजर रखी जा रही है. फिलहाल क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement