19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जोकीहाट प्रखंड में चुनाव आज

पंचायत चुनाव . 796 पद के 2796 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में जोकीहाट प्रखंड में मंगलवार को चुनाव होगा. चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं. 226 भवन में बने […]

पंचायत चुनाव . 796 पद के 2796 उम्मीदवारों के भाग्य का होगा फैसला

पंचायत चुनाव के पांचवें चरण में जोकीहाट प्रखंड में मंगलवार को चुनाव होगा. चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. इस संबंध में जिलाधिकारी व आरक्षी अधीक्षक ने चुनाव कर्मियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं.
226 भवन में बने हैं 371 मतदान केंद्र
बांटे गये हैं छह सुपर व सात जोन में, पंचायतवार बने हैं 27 सेक्टर
अररिया : पांचवें चरण के लिए जिले के जोकीहाट प्रखंड में मंगलवार को होने वाले मतदान की प्रशासनिक तैयारी पूरी हो चुकी है. प्रखंड के 27 पंचायतों में जिला परिषद, मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य व पंच के कुल मिला कर 796 पद है. 85 पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. बाकी के लिए कुल दो हजार 759 प्रत्याशी चुनाव मैदान में डटे हुए हैं.
जिला पंचायती राज कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार जोकीहाट में मुखिया व सरपंच के 27-27 पद हैं. पंचायत समिति सदस्य के 36 पद हैं, जबकि वार्ड सदस्य व पंच के 351-351 पद हैं. जोकीहाट में जिला परिषद सदस्य की चार सीटें हैं. दी गयी जानकारी के मुताबिक जिला परिषद के लिए चार महिला सहित कुल 43 उम्मीदवार मैदान में हैं. मुखिया पद के लिए 118 महिला व 121 पुरुष उम्मीदवार हैं.
ग्राम कचहरी के सरपंच पद के लिए कुल 153 प्रत्याशी हैं. इन में से 75 महिला व 78 पुरुष हैं. इसी प्रकार पंचायत समिति सदस्य के 36 पदों के लिए प्रत्याशियों की संख्या 283 है. इस में से 168 महिला व 115 पुरुष हैं, जबकि वार्ड सदस्य के लिए कुल 1432 व पंच के लिए 609 प्रत्याशी चुनाव लड़ रहे हैं. दी गयी जानकारी के अनुसार जोकीहाट में पंच के 79 व वार्ड सदस्य के छह पदों पर निर्विरोध चुनाव हो चुका है. बताया गया कि मतदान के लिए प्रखंड के 226 भवनों में कुल 371 बूथ बनाये गये हैं. डीएम व एसपी के संयुक्त आदेश के मुताबिक प्रखंड को छह सुपर जोन में बांट कर क्यूआरटी का गठन किया गया है, जबकि सात जोन में बांट कर वरीय अधिकारियों के साथ साथ पुलिस अधिकारियों को भी प्रतिनियुक्त किया गया है.
चुनाव की तैयारी
पद उम्मीदवारों की संख्या
जिला परिषद महिला 04 पुरुष 39
मुखिया महिला 118 पुरुष 121
सरपंच महिला 75 पुरुष 75
पंसस महिला 168 पुरुष 115
वार्ड सदस्य महिला 848 पुरुष 584
पंच महिला 395 पुरुष 214
मतदान केंद्रों की स्थिति
कुल मतदाता पुरुष महिला अन्य कुल मतदान केंद्र
183625 99155 84462 08 371
चलंत केंद्र मतदान भवन स्टैटिक दल गश्ती दल गृहरक्षक
03 226 27 97 660

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें