11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डायन कह महिला को पिलाया मैला

पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी पीड़िता भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हुनमानगंज की पुलिस कर रही मामले की जांच अररिया : डायन बता कर एक महिला को मैला पिलाये जाने को लेकर पीड़िता ने बुधवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज कांड संख्या 25‍/16 में पीड़िता रीना देवी पति […]

पीड़िता ने महिला थाना में दर्ज करायी प्राथमिकी

पीड़िता भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया हुनमानगंज की
पुलिस कर रही मामले की जांच
अररिया : डायन बता कर एक महिला को मैला पिलाये जाने को लेकर पीड़िता ने बुधवार को महिला थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज कांड संख्या 25‍/16 में पीड़िता रीना देवी पति सदानंद साह ने कहा है कि वह अपने दरवाजे पर बैठी थी. पीछे से रविशंकर साह ने पीठ पर पत्थर मारा और भाग गया. जब चिल्लायी तो नामजद श्याम साह, ममता देवी, जशिया देवी, पीतांबर साह, जयमाला देवी, नीतीश कुमार, दिलीप साह, दिगंबर साह, गुड़िया देवी सबों ने मिल कर घेर लिया. बोलने लगा कि तुम डायन हो. तंत्र-मंत्र चलाती हो. मारपीट करते हुए पहले से घोला हुआ मैला नीतीश ने पिला दिया. इस क्रम में पहना हुआ नकमुन्नी, पायल व घर में रखा बक्सा को तोड़ कर पांच हजार रुपये भी लूट लिया.
भरगामा थाना में आवेदन देने पर कोई कार्रवाई न होने पर महिला थाना आने का उल्लेख प्राथमिकी आवेदन में किया गया है. इस बाबत महिला थानाध्यक्ष राजेश्वर प्रसाद ने बताया कि कांड अंकित कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. सच्चाई क्या है, यह अनुसंधान में सामने आ जायेगा. मामले का अनुसंधानकर्ता एएसआइ प्रकाश चंद्र ठाकुर को बनाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें