रखें निगरानी करें कार्रवाई चार प्रखंडों में होगा टीकाकरण के लिए सर्वे
अररिया : नियमित टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिले के चार प्रखंडों में लक्ष्य समूह को चिह्नित करने के लिए जल्द ही सर्वे कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. ऐसी जानकारी बुधवार को हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में मिली. बताया गया कि शुरुआत में भरगामा, सिकटी, कुर्साकांटा व पलासी प्रखंड में सर्वे होगा. सर्वे […]
अररिया : नियमित टीकाकरण की शत-प्रतिशत सफलता के लिए जिले के चार प्रखंडों में लक्ष्य समूह को चिह्नित करने के लिए जल्द ही सर्वे कार्यक्रम शुरू किया जायेगा. ऐसी जानकारी बुधवार को हुई जिला टास्क फोर्स की बैठक में मिली. बताया गया कि शुरुआत में भरगामा, सिकटी, कुर्साकांटा व पलासी प्रखंड में सर्वे होगा. सर्वे की मुख्य जिम्मेदारी आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं को ही दी जायेगी. सर्वे सेशन साइट के आधार पर होगा. बताया गया कि सर्वे सूची के प्रमाणीकरण में आशा कार्यकर्ताओं व उद्दीपिका को लगाया जायेगा. अंतिम प्रमाणीकरण महिला पर्यवेक्षक द्वारा किया जायेगा.